महराजगंज। सोशल मीडिया पर तंबाकू दुष्प्रभाव का विज्ञापन लगाने की मांग

जौनपुर,महराजगंज। उपराष्ट्रपति के हाथों पुरस्कृत बाल महिला चेतना समिति की संचालिका मुन्नी बेगम ने जगन्नाथ जन शिक्षण संस्थान में आयोजित कार्यक्रम में अध्यापको छात्रों व अभिभावकों को जागरूक करते हुए कहा जिस प्रकार फिल्मों में तंबाकू सेवन का दुष्प्रभाव वाला विज्ञापन दिखाया जाता है। लेकिन सोशल मीडिया, यूट्यूब, फेसबुक, टि्वटर,व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम पर ऐसी कोई व्यवस्था नहीं है। जिससे तंबाकू के सेवन के दुष्परिणाम की जानकारी लोगों को नही मिल पाती है। लोगों को तंबाकू सेवन के दुष्परिणाम की जानकारी मिल मिल सके। ऐसे में मैंने स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मावड़िया से मांग किया है कि सोशल मीडिया पर भी तंबाकू के दुष्प्रभाव का विज्ञापन जारी किया जाए। अन्य सामाजिक लोग भी सरकार से किस प्रकार की मांग करें ताकि सरकार इसे लागू करे। इस दौरान विद्यालय प्रबंधक नन्हकऊ गुप्ता, प्रधानाचार्य अंकला गुप्ता, अमित उपाध्याय सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने