केराकत। तहसील में आक्रोशित अधिवक्ताओं ने की पूर्ण तालाबंदी
जौनपुर,केराकत। केराकत बार संघ के पूर्व महामंत्री पर हुए हमले के बाद पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई न होने से आक्रोशित अधिवक्ताओं ने मंगलवार को अदालती कार्य का बहिष्कार करने व सभी तहसील न्यायालयो की पूर्ण ताला बन्दी कर दी।
मंगलवार की सुबह जब तहसील में अधिवक्ता एकत्रित हुए तो बार संघ के अध्यक्ष जगदम्बा प्रसाद की अध्यक्षता में क्रमिक अनशन पर बैठ गए। जिसमें बार संघ के पूर्व महामंत्री हीरेन्द्र यादव के हमले के बाद ढुलमुल पुलिसिया रवैए व एसडीएम के आदेश के बाद भी शहाबुद्दीनपुर में खड़न्जा अतिक्रमण से मुक्त नहीं हो पाना, इस पर अधिवक्ताओं ने कहा कि मंगलवार से पूर्ण रूप से अदालती कार्यों का बहिष्कार किया जाता है। जब तक समस्या का पूर्ण रूप से निस्तारण नहीं हो जाता कोई अधिवक्ता किसी अधिकारी के चेम्बर में नहीं जाएगा। निर्णय की अवहेलना करने पर सम्बंधित अधिवक्ता के खिलाफ कार्यवाही होगी। बाद में नारेबाजी करते हुए अधिवक्ता एसडीएम कायार्लय, तहसीलदार कार्यालय, नायब तहसीलदार कार्यालय व क्षेत्राधिकारी कार्यालय पंहुचे। जहां पर पुलिस द्वारा कार्रवाई व आरोपियों की गिरफ्तारी न करने पर अधिवक्ताओं द्वारा क्षेत्राधिकारी,एसडीएम, तहसीलदार, व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुर्दाबाद के जमकर नारेबाजी की। और अधिवक्ताओं ने यह मांग किया कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी कर उनको जेल नहीं भेजा जाएगा तब तक संपूर्ण तालाबंदी तहसील के सभी कार्यालयों में होती रहेगी और न्यायालय के कार्य से हम लोग विरत रहेंगे और यह क्रमिक अनशन और तालाबंदी संपूर्ण रूप से जारी रहेगी।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know