हिंदीसंवाद न्यूज ब्यूरो चीफ प्रीतम शुक्ला की रिपोर्ट

*Breaking Sonebhadra News:*

*हिंदी-संवाद समाचार सोनभद्र खुशखबरी – ट्रांसफार्मर टेस्टिंग हुआ सफल, रात में आएगी बिजली।*


*बभनी , सोनभद्र । रिहंद जल विद्युत गृह परिसर स्थित 132/22 केवी के पावर हाउस में लगे नए 40 एमवीए के पावर परिवर्तक (ट्रांसफार्मर) को मिर्जापुर से आई टेक्निकल टेस्टिंग टीम सोमवार को जाँच के बाद हरी झंडी दे दी है। टेस्टिंग टीम की रिपोर्ट के साथ ही वितरक टीम ने 132 केवीए की वायरिंग शुरू कर दी गई है। विभागीय सूत्रों के मुताबिक मिर्जापुर की टेक्निकल टीम बाद अनपरा तापीय परियोजना और जिला मुख्यालय की टीम भी सोमवार की शाम तक इंस्पेक्शन करके अपना रिपोर्ट दे देंगी। टेक्निकल टीमों की रिपोर्ट व वायरिंग मुकम्मल होते ही सोमवार की रात से एक एक फीडर का लोड डालना शुरू कर दिया जाएगा। पहले कम लोड वाले फीडर ही जोड़े जाएंगे। मंगलवार तक हर फीडर की आपूर्ति बहाल करने का जो लक्ष्य रखा गया था, विभागीयजन उस लक्ष्य की पूर्ति के लिए दिन-रात मेहनत कर रहे हैं। बताना मुनासिब होगा कि गत 27 अगस्त शनिवार की शाम आकाशीय बिजली की चपेट में आने से रिहंद जल विद्युत गृह परिसर स्थित 132/22 केवी के पावर हाउस में लगा 40 एमवीए का ट्रांसफार्मर जल गया था। ट्रांसफार्मर फूंकने के कारण विगत 10 दिन से रेणुकूट, बीजपुर, म्योरपुर, दुद्धी, बभनी, विंढमगंज के सैकड़ों गांव अंधेरे में हैं।*

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने