जौनपुर। दो ट्रकों की भिडंत में खलासी की मौत, दो घायल
 

जौनपुर। बक्शा थाना अंतर्गत क्षेत्र शम्भूगंज के चकपटैला ग्राम के आदर्श इंटर कॉलेज निकट हाईवे पर देर रात दो ट्रकों के बीच हुई भिड़त में एक वाहन के खलाशी हरि 35 वर्ष की मौके पर मौत हो गई और चालक सहित दो को घायलावस्था में एम्बुलेंस से पहुँचाया गया जिला अस्पताल, जहाँ उनका चल रहा इलाज।
           
घायल वाहन चालक धर्मवीर पुत्र अभिलाख सिंह निवासी पपेरा थाना मलावन जिला एटा ने बताया की वह वाराणसी से अपनी ट्रक में कबाड़ का सामान लादकर सिकंदराबाद जा रहा था, जो जौनपुर जिले के बक्शा थाना क्षेत्र के शम्भूगंज चकपटैला गांव के निकट एक ट्रक से पास लेते समय ब्रेक न लगने के कारण जौनपुर की तरफ जा रही ट्रक में जा भीड़ी जिसके कारण मेरे खलासी हरि की मौत हो गई हम और हमारा एक साथी सुशील पुत्र शिवराम सिंह निवासी नगरिया भाति थाना कोर्रा जिला मैनपुरी बुरी तरह घायल हो गए हैं।
           
मौके पर पहुँची बक्शा थाना पुलिस ने मृत खलासी के शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा, वही घायल व्यक्तियों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज परिजनों को सूचित किया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने