गोण्डा//प्रदेश में योगी सरकार के आने के बाद से लगातार अपराधों में कमी आयी है। उसका कारण भी यही है कि योगी बाबा का अपराध के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति बिल्कुल स्पष्ट है।
पूरे प्रदेश में लगातार पुलिस की सक्रियता और अपराध के प्रति सख्त रुख के आगे न केवल अपराधी नतमस्तक नजर आते हैं बल्कि पुलिस की कार्य प्रणाली से अपराधियों में बहुत सख्त दहशत व्याप्त है। इसी के कारण लगातार अपराध के ग्राफ में कमी देखी जा रही है।
ताजा घटनाक्रम में गोण्डा जिले के खरगूपुर पुलिस ने थानाध्यक्ष कुबेर तिवारी की अगुवाई में ह्यूमन ट्रैफिकिंग और धर्म परिवर्तन कराने के शाजिश का भंडाफोड़ करते हुए बाप बेटे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना खरगूपुर अंतर्गत एक ग्राम पंचायत की अनुसूचित जाति की नाबालिग बालिका को सेवरहा ग्राम निवासी जाकिर खां पुत्र फकीरे एवम साकिर खान उर्फ सिबलु पुत्र जाकिर खान ने षड्यंत्र करते हुए नाबालिग लड़की का जबरन धर्मपरिवर्तन कराकर भगा ले जाने की फिराक में थे ।
लेकिन समय रहते पुलिस की सक्रियता के चलते ऐसा न हो सका। हुआ ये कि
रूटीन गस्त पर निकले उप निरीक्षक भोलाशंकर व उनकी टीम ने आरोपियों को मौके से पकड़ लिया। थानाध्यक्ष कुबेर तिवारी के अनुसार उक्त षड्यंत्र में पकड़े गए आरोपियों को -366,323,504,506,व 552/3,5(1) धर्मपरिवर्तन,3(2)5 एससी एसटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं के तहत जेल रवाना कर दिया गया है।
हिन्दीसंवाद न्यूज़
गोण्डा
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know