जौनपुर। बक्शा-लोहिन्दा सम्पर्क मार्ग की जर्जर हालत से क्रोधित ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

 आवागमन बाधित  

जौनपुर। रविवार को सुबह सुबह ही हैदरपुर बाजार की सैकङों जनता ने स्थानीय नेता डॉ प्रभात विक्रम सिंह के नेतृत्व में बक्शा-लोहिन्दा सम्पर्क मार्ग के हैदरपुर बाजार में आवागमन बाधित कर दिया। कुछ समय के लिए लोगो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। डॉ प्रभात विक्रम सिंह का कहना है कि ये संपर्क मार्ग पूरी तरह से टूट चुकी है, चलना दूभर है। दर्जनों बार पिछले 5-6 वर्षो से जिलाधिकारी महोदय को लिखित ज्ञापन देकर गुजारिश की जा चुकी है, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नही हुई। क्षेत्र के स्थानीय विधायक मल्हनी के लकी यादव और बदलापुर के विधायक रमेश मिश्रा कुंभकर्णी नींद में सोए हुए हैं। किसी भी जनप्रतिनिधि  को जनमस्याओ से कोई सरोकार नही है। मौके पर बक्शा थानाध्यक्ष त्रिवेणी सिंह ने आकर लोगों की समस्याओं को सुना और क्षेत्रवासियों ने उनको ज्ञापन देते हुए जिलाधिकारी से मंदद की पुनः अपील की है। मौके पर डॉ प्रभात विक्रम सिंह जी के साथ कल्लू सिंह,,शैलेश सिंह,,शरद सिंह बुल्ले ,,देवी गुप्ता,,राजेश,,विनोद,,  कचौड़ी ,,, केपी,,समेत सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने