पोषण पुनर्वास केंद्र में अति कुपोषित दो बच्चों को परियोजना अधिकारी ने कराया भर्ती
पोषण पुनर्वास केंद्र कुपोषित बच्चों के लिए बनी वरदान
गिरजा शंकर गुप्ता ब्यूरों
अम्बेडकरनगर,15 सितंबर 2022। बाल विकास परियोजना अधिकारी बलराम सिंह बाल विकास परियोजना भियांव से 2 कुपोषित बच्चों जोकि सीवियर एक्यूट मालनूट्रिशन की श्रेणी में आते हैं ग्रामसभा बिरगा से लाकर पोषण पुनर्वास केंद्र में डॉ रीना राजभर से उनकी स्वास्थ्य जांच कराई जहां पर वह पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती करने योग्य पाए गए जिसमें श्रेयांशी पुत्री राम अच्छा एवर माता माधुरी देवी जिसकी उम्र 1 साल 8 माह है जिसका वजन मात्र 4 किलो 600 ग्राम पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती हुई परंतु शौर्य पुत्र इंद्रजीत माता का नाम पूनम में भर्ती होने से इंकार कर दिया और कहा कि घर की समस्या के कारण बाद में भर्ती होंगे। बलराम सिंह बाल विकास परियोजना अधिकारी जलालपुर ने बताया की पोषण पुनर्वास केंद्र में 10 सीट के सापेक्ष 9 बच्चे भर्ती है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know