बुधवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उतरौला में नव स्थापित ऑपरेशन थियेटर का शुभारंभ फीता काटकर किया। शुभारंभ होने के बाद ही प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के लाभार्थी रमवापुर गांव निवासी लक्ष्मी देवी पत्नी प्रशांत कुमार का शल्य चिकित्सक डॉ रवि लाल, डॉ केशव नारायण पांडेय(एनेस्थेटिक) अखिलेश रावत, सहायक स्टाफ डॉ झरना रस्तोगी ,डॉ शालिनी मिश्रा ,प्रदीप तिवारी स्टाफ नर्स,बिरेन्द्र कुमार गौड़ फार्मासिस्ट,राम सुधीर के द्वारा ऑपरेशन कर सकुशल प्रसव कराया गया। जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।
साथ मे मन्त्रा एप्प पे भी अपलोड किया गया।
सीएमओ ने कहा कि अब क्षेत्र के लोगों को नसबंदी, सिजेरियन प्रसव एवं अन्य ऑपरेशन के लिए जिला मुख्यालय की भागदौड़ नहीं करनी होगी।
उन्होंने यह भी कहा कि क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर करने के लिए वह कटिबद्ध हैं। हाल ही में सीएचसी भवन में ऑपरेशन थियेटर तो बना था, लेकिन वह चालू नहीं था। इस मौके पर सीएचसी अधीक्षक डॉ. सीपी सिंह सीएमओ व जिले से आए हुए चिकित्सकों का आभार व्यक्त किया।
असग़र अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know