बलरामपुर//एम एल के पी जी कॉलेज में शुक्रवार की देर शाम शिक्षक संघ की ओर से नवागंतुक शिक्षकों के स्वागत व सेवानिवृत्त शिक्षकों के विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान सभी शिक्षकों को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका सम्मान किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि महाविद्यालय प्रबंध समिति के सचिव लेफ्टिनेंट कर्नल आर के मोहन्ता, विशिष्ट अतिथि संयुक्त सचिव बी के सिंह, प्राचार्य प्रो0 जे पी पाण्डेय व मुख्य नियंता प्रो0 पी के सिंह ने दीप प्रज्वलित एवं मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करके किया। समारोह में संबोधित करते हुए सचिव लेफ्टिनेंट कर्नल मोहन्ता ने कहा कि शिक्षक कभी भी रिटायर नहीं होता है शिक्षक आजीवन शिक्षक ही रहता है। विशिष्ट अतिथि श्री सिंह ने कहा कि आने जाने का क्रम चलता रहता है लेकिन व्यक्ति द्वारा कर्तव्य पथ पर समर्पण भाव से किया कृत्य हमेशा याद रहते हैं। प्राचार्य प्रो0 जे पी पाण्डेय ने नए शिक्षकों का स्वागत करते हुए सेवानिवृत्त शिक्षक डॉ नीरजा शुक्ला व डॉ चंद्रेश्वर पाण्डेय से सीख लेने की सलाह दी। सेवानिवृत्त शिक्षक डॉ नीरजा शुक्ल ने सभी का अभिवादन स्वीकार करते हुए भावुक अंदाज़ में "नाम गम जायेगा चेहरा यह बदल जायेगा मेरी आवाज ही पहचान है गर याद रहे गीत प्रस्तुत कर विदाई ली। इस दौरान महाविद्यालय में आये नए शिक्षकों व सेवानिवृत्त शिक्षकों को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित भी किया गया। शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रो0 एस पी मिश्र ने सभी का स्वागत किया तथा महामंत्री डॉ सुनील कुमार मिश्र ने आभार व्यक्त किया। संचालन प्रो0 रेखा विश्वकर्मा ने किया।
इस अवसर पर पूर्व प्राचार्य प्रो0 प्रमिला तिवारी,पूर्व प्राचार्य प्रो0 आर के सिंह, प्रो 0 राघवेंद्र सिंह,प्रो0 वीणा सिंह,प्रो0 तबस्सुम फरखी,डॉ डी के मौर्य, डॉ राम रहीस,डॉ अनामिका सिंह ,डॉ अजहरुद्दीन, डॉ तारिक़ कबीर,डॉ विमल वर्मा सहित सभी शिक्षक मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know