अंबेडकर नगर जनपद के विकास खंड जहाँगीरगंज अंतर्गत ग्राम सभा तेंदुआई कला में नवनिर्मित खेल मैदान की बाउंड्री वाल एवं गेट को बने कुछ ही दिन बीता था लेकिन दो दिन की बरसात में ही बाउंड्री वाल व गेट धरासाई हो गए । आपको बता दें कि लाखों रुपए की लागत से ग्राम पंचायत में खेल मैदान एवं उसके चारों तरफ बाउंड्री वाल लगवाई गई है जिसमें सफेद बालू एवं घटिया मैटेरियल से बनाई गई बाउंड्री वाल और उसमें लगा गेट दो दिन की वर्षात नहीं झेल सका और धरासाई हो गया । गनीमत यह रही कि वर्षा के मौसम में खेल मैदान पर बच्चों का आना जाना नहीं था वरना कोई बड़ी दुर्घटना घट सकती थी । इस सम्बंध में जब खंडविकास अधिकारी जहाँगीरगंज दिनेश प्रताप सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया खेल मैदान पर गिरे गेट व बाउंड्रीवाल की बात सही है लेकिन दीवाल और गेट ट्रैक्टर ट्रॉली के धक्के लगने से गिरी हुई है निर्माण कार्य सही तरीके से किया गया है।
खबर एवं विज्ञापन प्रकाशित करने के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 9838550303,8112931792
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know