मथुरा ।।चंदाग्रीन्स वेलफेयर सोसाइटी ट्रांसपोर्ट नगर मथुरा के लोगों ने बिल्डर के खिलाफ मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण के सचिव राजेश सिंह को शिकायती पत्र सौपते हुए अध्यक्ष नवरत्न सिंह सचिव एसपी सिंह कोषाध्यक्ष सोमदत्त शर्मा के साथ प्रतिनिधि मंडल ने कहा बिल्डर माधव इंफ्रा के निर्देशक के डी अग्रवाल के द्वारा चंदा ग्रीन सोसाइटी का 80 लाख रुपए दवा रखा है नहीं उसने पैसे लौटाए ना ही उसने मेंटेनेंस करवाया और ना ही सोसाइटी को बनाई हुई कमेटी को हैंड ओवर कर रहा है बल्कि मीडिया में गलत स्टेटमेंट देकर अधिकारी वा जनता को गुमराह कर रहा है जबकि ग्रीन्स सोसाइटी में दिनांक 10.09.2022 की रात्रि को कालोनी के मुख्य द्वार के पास की बिल्डिंग का ऊपरी हिस्सा अचानक भरभरा करके गिर गया उस समय ईश्वर की कृपा से कोई जन हानि तो नहीं हुई लेकिन नीचे खड़ी एक बाइक परखच्चे उड गये। वास्तविकता यह है कि इस घटना ने यहां बने भवनों की गुणबत्ता की पोल खोल दी है। इस सोसाइटी के लोग अब बहुत भयभीत एवं चिन्तित हैं कि कब बिल्डिंग का कौन सा हिस्सा गिर जाय और क्या हादसा हो जाय। अब हम सभी कालोनी वासियों की नींद उड चुकी है। प्रतिनिधिमंडल ने मांग करते हुए बताया माधव इंफ्रा के निदेशक के डी अग्रवाल बिल्डर ने ग्राउन्ड फ्लोर पर सात दुकानें बना रखी हैं जोकि आपके विभाग एमवीडीए से स्वीकृत हैं। इन दुकानों के ऊपर अन्य छः दुकानें और फिर द्वितीय एवं तृतीय तल पर बने भवन अवैध हैं और जो हिस्सा टूट कर गिरा है वह अवैध निर्माण का ही हिस्सा है। बिल्डर के निर्माण कार्यों की जांच करा कर अवैध निर्माण को ध्वस्त करते हुए बिल्डर के खिलाफ खिलाफ़ शख्त कार्यवाही की जाय और कालोनी वासियों को न्याय दिलाने की कृपा करें। ज्ञापन सौंपने वालों में सोसायटी अध्यक्ष नवरत्न सिंह , सचिव एसपी सिंह , सामाजिक कार्यकर्ता विनोद दीक्षित, विजेंद्र सिंह सोमदत्त शर्मा नरेंद्र दीक्षित सौरभ कटारे नेम सिंह गोविंदा यशपाल सिंह की मांग मानते हुए मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण के सचिव ने गंभीरता से लेते हुए जांच के दिए आदेश | इस अवसर पर सोसायटी अध्यक्ष नवरत्न सिंह ने कहा है मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण को एक हफ्ते के अंदर सख्त कार्रवाई नहीं की तो किया जाएगा प्राधिकार उपाध्यक्ष वा सचिव घेराव करते हुए प्राधिकार का दिया जाएगा धरना जिसकी जिम्मेदारी प्राधिकरण के साथ जिला प्रशासन की होगी जिला प्रशासन की |
राजकुमार गुप्ता
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know