जौनपुर। दबंगों ने दुकान में लगाई आग, लाखों का सामान जलकर हुआ राख
पीड़ित मारपीट से क्षुब्ध होकर घंटों रहा बेहोश,सरायख्वाजा थाने में तहरीर देकर दबंगों के खिलाफ कार्रवाई की है मांग
जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के बैजारामपुर बाजार में दबंगों ने एक कपड़े की दुकान में आग लगाकर 6 लाख से अधिक रूपये के सामान जलाकर राख कर दिया है। पीड़ित के भाई गोरख यादव ने तहरीर देकर दबंगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के नेवादा ईश्वरी सिंह गांव के निवासी रोके लाल यादव 50 वर्ष बैजारामपुर बाजार में कपड़े की दुकान कर रखा है। शनिवार शाम क्षेत्र के कुछ दबंगों ने रोकेलाल यादव की दुकान में आग लगाकर दुकान में रखे करीब 6 लाख से अधिक रुपए के सामान को जलाकर राख कर दिया। रोके लाल ने आरोप लगाया कि शाम करीब 6:00 बजे जब मैं अपनी दुकान में बैठा था। इसी दौरान रामपुर गांव के निवासी रामबली यादव अपने बेटे व भतीजों के साथ आए और हमारी दुकान के पास हम से नोकझोंक करने लगे, जब हमने इसका विरोध किया तो वो लोग हम से मारपीट करने लगे और मारपीट में घायल होने के कारण मैं मौके पर ही बेहोश हो गया तथा इन लोगों ने हमारी दुकान को आग के हवाले कर के मौके का फायदा उठाकर वहां से फरार हो गए। पीड़िता के भाई गोरख यादव ने दबंगों के खिलाफ उचित कार्रवाई हेतु सरायख्वाजा थाना मे तहरीर दी है।
*ग्रामीणो के सहयोग से आग पर पाया काबू*
दबंगों ने दुकान को आग के हवाले कर मौके से फरार हो गए जैसे ही आग की लपटें और धुएं के गुबार पर ग्रामीणों की नजर गई तो आग पर काबू पाने के लिए ग्रामीणों ने आनन-फानन में दौड़ पड़े,घंटों मशक्कत के बाद किसी तरीके से ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया।
इसी दौरान दबंगों की पिटाई से रोकेलाल मौके पर ही बेहोश हो गया। आनन-फानन में ग्रामीणों ने उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने इलाज के दौरान बताया कि रोके लाल की हालत गंभीर है।सरायख्वाजा थाना प्रभारी अवनीश राय ने बताया कि पीड़ित द्वारा तहरीर प्राप्त कर लिया गया है विधिक कार्रवाई की जा रही है। खबर लिखे जाने तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know