वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। बरेका के सिविल विभाग के एक्सईएन ऑफिस ऑन कर की गिरफ्तारी के बाद परिसर में हलचल है। अधिकारियों से लेकर कर्मचारियों तक सभी में सीबीआई की ओर से की गई गिरफ्तारी की ही बातें चल रही हैं। वहीं विभागीय घपला घोटाला को लेकर भी तमाम आशंकाएं और आरोप का दौर शुरू हो गया है।
इस क्रम में ओम प्रकाश सोनकर के अधीन हुए कार्यों और लंबित बिलों को लेकर जांच के आदेश आने के बाद कुछ और पर विभागीय कार्यवाही की तलवार लटक गई है। बरेका के उच्चाधिकारियों ने इसे लेकर संकेत भी दिए हैं। कहा है कि नए सिरे से जांच की जाएगी। इसमें बड़ी कार्रवाई हो सकती है। वर्तमान में महाप्रबंधक अंजलि गोयल रेलवे बोर्ड की बैठक में शामिल होने गई हैं। सोमवार तक उनके पहुंचने के बाद विभागीय बैठक की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know