महराजगंज:-लेहड़ा चौकी के संरक्षण में फल फूल रहा है शिवपुर में अवैध कच्ची शराब का कारोबार खुलेआम बिक रहा है सफेद झिल्ली में कच्ची जहरीली शराब!
महराजगंज जनपद के बृजमनगंज थाना - लेहड़ा चौकी के अंतर्गत ग्राम सभा शिवपुर में धड़ल्ले से बिक रहा है अवैध कच्ची जहरीली शराब मिली सूचना के अनुसार लेहड़ा चौकी प्रभारी के संरक्षण में फल फूल रहा है खूब कच्ची शराब बनाने वाले का काला व्यापार एवं कारोबार जहां एक तरफ सुबह के मुखिया प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री कच्ची शराब पर अथक प्रयास कर रहे हैं रोकने का वही चौकी लेहड़ा के अंतर्गत शिवपुर में धड़ल्ले से अवैध शराब बनने के साथ-साथ खुलेआम झिल्ली सफेद में बिक रहा है कच्ची जहरीली शराब जिम्मेदार कौन जिम्मेदार देखकर कर रहे अनदेखी वही उठ रहे हैं बड़े-बड़े सवालिया निशान आपको बताते चलें की मिली सूचना के अनुसार कई स्थानों पर चौकी के अंतर्गत बनते हैं अवैध शराब शासन प्रशासन सूचना देने के बाद भी कर रहे हैं अनदेखी कहीं न कहीं पुलिस से मिलीभगत से चल रहा है अवैध शराब का कारोबार आपको बताते चलें कि इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह से अवैध कच्ची शराब का बिक्री की जा रही है कहीं ना कहीं कच्ची शराब पीने से आदमी की जान जा सकती है लेकिन किसकी सह पर आखिर फल फूल रहा है कच्ची जहरीली शराब का दुकान क्यों धधक रही है कच्ची शराब की भठ्ठी जहां एक तरफ महाराजगंज एसपी डॉक्टर कौस्तुभ के द्वारा चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान कैसे छूट गया लेहड़ा चौकी के अंतर्गत कई स्थानों एवं शिवपुर में अवैध कच्ची शराब बनाने का दुकान उठ रहे हैं बड़े-बड़े सवालिया निशान कच्ची शराब पीने से जनता है परेशान कब होगा इनके ऊपर कार्रवाई क्यों धड़ल्ले से बेचे जा रहे हैं अवैध कच्ची शराब क्या शासन-प्रशासन का अवैध शराब कारोबारियों को शासन प्रशासन से डर नहीं है या शासन प्रशासन मूकदर्शक बनकर सिर्फ देखना जानती है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know