हंसवर अम्बेडकरनगर। उत्तर प्रदेश शासन लाख जतन कर ले भ्रष्टाचार दूर करना वरन उन्ही के ही नुमाइंदे इसके परे ही कार्य करने में अपनी शानोशौकत समझते हैं।हम बात कर रहे हैं जनपद अम्बेडकरनगर के विकास खण्ड बसखारी में मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम सभा गोहिला की महिला प्रधान सुशीला द्वारा ग्राम सभा में सरकारी नाली के निर्माण में घटिया किस्म के पीले ईंटों का धड़ल्ले से प्रयोग कर और उसमें गुणवत्ता विहीन सामाग्री का समावेश बेखौफ किया जा रहा है।यही नहीं नाम न प्रकाशित करने की शर्त पर कुछ ग्रामीणों ने बताया कि अभी कुछ दिवस पहले ही नियम कानून को धता बताते हुए तालाब की खुदाई में भी प्रधान पति द्वारा जेसीबी मशीन का भी प्रयोग पूरे मनोयोग से किया गया है। आखिर ऐसे कब तक चलेगा जहां उत्तर प्रदेश में योगी सरकार "सबका साथ सबका विकास" की कथनी को मूलरुप से साबित करने में कोई गुरेज नहीं कर रहा वहीं उन्ही के ही कर्मचारियों द्वारा शासन की छवि को धूमिल करने से वाज नहीं आ रहे। अभी हाल ही में अखबार की सुर्खियों में भी इसी गांव के प्राथमिक विद्यालय में बाउंड्री वाल व शौचालय से सम्बन्धित खबर देखी सुनी गई परन्तु आज फिर सरकारी नाली के निर्माण में मानक विहीन सामाग्री और घटिया किस्म के पीले ईंटों का प्रयोग होता देखा गया।जिसे आस पास लोगों ने भी इस बात को स्वीकार किया।इसके वावत जब खण्ड विकास अधिकारी बसखारी से बात हुई तो उन्होंने देखते हैं और बाद में पुनः मीडिया ने सम्पर्क करना चाहा तो महोदय का सीयूजी नंबर कवरेज एरिया से बाहर बताने लगा।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने