रामनगर की विश्व प्रसिद्ध श्री रामलीला शुक्रवार से शुरू हो रही है । दुर्ग प्रशासन द्वारा प्रारंभिक चरणों में संपन्न होने वाली लीला की तैयारी युद्ध स्तर पर की गई है विश्व प्रसिद्ध श्री रामलीला को सकुशल संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने व्यापक सुरक्षा के इंतजाम किए हैं लीला प्रेमी और स्थानीय दुकानदारों में खुशी की लहर है। एक माह तक रामनगर में राम भक्तों का महासंगम देखने को मिलेगा। पहली लीला शुक्रवार सायं 5 बजे रामबाग फाटक के दक्षिण में रावण जन्म से आरंभ होगी। पोखरा के पास दिग्विजय, क्षीरसागर की झांकी, देव स्तुति, आकाशवाणी की लीला होगी। बाल कांड 175-1 से 187-6 तक का प्रसंग मंचित किया जाएगा। रामनगर की रामलीला शुरू होने के पहले अयोध्या से लेकर लंका तक तैयारियां पूरी कर ली गई है। रामलीला का मंचन स्थल 4 किलोमीटर दूर लंका तक फैला हुआ है।
रामनगर ( वाराणसी ) की विश्व प्रसिद्ध रामलीला की शुरुआत आज से
pramod sharma
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know