मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गोंडियन पुरवा मजरे असेना निवासी 13 वर्षीय कक्षा 7 की बालिका काजल पुत्री मुनेश्वर सुमेरगंज स्थित ग्रामीण बालिका विद्यालय में पढ़ने आती थी। रोजाना की तरह मंगलवार को वह सुबह घर से स्कूल आई थी। दोपहर करीब दो बजे मृतक काजल स्कूल बंद होने के बाद अपनी साइकिल से घर लौट रही थीं। भिटरिया चौराहे से वह जैसे ही दरियाबाद रोड पर मुड़ी तभी एक आटो रिक्शा की चपेट में आकर गिर गई। संयोगवश तभी विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक के नीचे आ गई जिससे उसका सर फट गया जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई
बताते चलें कि भिटरिया चौराहा पर जबसे लखनऊ की तरफ जाने वाले वाहनों का डायवर्जन कर दिया गया है तथा यातायात बढ़ गया है और चौराहा क्रास करना दुश्वार हो जाता है। जबसे बैट्री वाले आटो रिक्शा आ गये हैं तब यातायात अनियंत्रित हो गया है और अनाड़ी चालक जहां चाहते हैं वहां घुस जाते हैं और आटो को मोड़ कर दुर्घटना का सबब बन जाते हैं।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know