औरैया // सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिधूना को सीबीसी मशीन सीएमओ कार्यालय से करीब ढाई साल पहले उपलब्ध कराई गई थी उसके कुछ दिन बाद से ही सीबीसी मशीन का प्रिंटर खराब होने की वजह से मरीजों को ब्लड संबंधित जांच की सुविधा नहीं मिल पा रही थी और मशीन बन्द पड़ी थी जिससे जांच के लिए जिला संयुक्त अस्पताल, इटावा, कन्नौज या प्राइवेट लैब जाना पड़ रहा था स्वास्थ्य अधिकारियों ने सीबीसी मशीन का प्रिंटर को सही कराने के लिए उच्चाधिकारियों को पत्र लिखा सीएचसी अधीक्षक डॉ. सिद्धार्थ वर्मा ने बताया कि सोमवार को दिल्ली से इंजीनियर अंकित अग्रवाल व मोहम्मद नासिर बिधूना सीएचसी पहुंचे और सीबीसी मशीन की जांच की खराब प्रिंटर को सही किया इसके बाद तीन मरीजों के सैंपल लिए गए जाँच के लिए इधर उधर भटकने से निजात मिली।
औरैया :- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिधूना में खराब पड़ी सीबीसी मशीन को दिल्ली से आए इंजीनियरों ने ठीक किया।
loveyoujindagionline@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know