मथुरा ।।वृन्दावन।सेवाकुंज-इमलीतला क्षेत्र स्थित श्रीआचार्य पीठ में श्रीमद्भागवत सेवा संस्थान के तत्वावधान में अष्टदिवसीय श्रीराधा जन्म महोत्सव एवं श्रीमद्भागवत जयंती आचार्य पीठाधीश्वर भागवत भूषण स्वामी यदुनंदनाचार्य महाराज के पावन सानिध्य में विभिन्न धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ प्रारम्भ हो गया है।
आचार्य पीठ में यह महोत्सव मनाए जाने की परम्परा अति प्राचीन है।इसका शुभारंभ श्रीमद्भागवत के प्रकांड विद्वान, रामानुज सम्प्रदायाचार्य, बैकुंठवासी स्वामी किशोरीरमाणाचार्य महाराज ने किया था।
महोत्सव के मीडिया प्रभारी डॉ. गोपाल चतुर्वेदी ने बताया है कि महोत्सव के अंतर्गत 8 सितम्बर को सायं 6 बजे से हनुमत आराधन मंडल के द्वारा सामूहिक सुंदरकांड का पाठ किया जाएगा।9 सितम्बर को सायं 6 बजे से भजन सम्राट बाबा रसिका पागल के परम शिष्य विष्णु बावरा के द्वारा सरस भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा।10 सितम्बर को सायं 4 बजे से वृहद संत-विद्वत सम्मेलन आयोजित किया गया है।रामानुज सम्प्रदाचार्य स्वामी रामप्रपन्नाचार्य महाराज की अध्यक्षता में आयोजित इस सम्मेलन में महामंडलेश्वर स्वामी गुरुशरणानंद महाराज, जगद्गुरु स्वामी विश्वेशप्रपन्नाचार्य महाराज,प्रख्यात रामकथा प्रवक्ता संत विजय कौशल महाराज, महामंडलेश्वर गीतामनीषी स्वामी ज्ञानानंद महाराज एवं मलूकपीठाधीश्वर जगद्गुरु स्वामी राजेंद्रदास देवाचार्य महाराज आदि अनेक प्रख्यात संत भाग लेंगे।
व्यवस्थापक युवराज वेदांत आचार्य ने बताया है कि इस आयोजन में श्रीमद्भागवत सप्ताह मूलपाठ,सत्यनारायण भगवान की तुलसी अर्चना,विष्णु सहस्त्रनाम पाठ एवं श्रीमद्भगवतगीता पाठ आदि भी होंगे।
राजकुमार गुप्ता
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know