जौनपुर। आशा बहुओं ने विभिन्न समस्याओं ने डीएम को लिखित ज्ञापन सौंपा
आशा बहुओं ने विभिन्न समस्याओं ने जिलाधिकारी जौनपुर को लिखित ज्ञापन सौंपकर जल्द ही समाधान का निवेदन किया
जौनपुर। आशा व आशा संगिनीयों ने ऑल इंडिया आशा बहू एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के तहत शुक्रवार को जिलाधिकारी को आशा संबंधित विभिन्न समस्याओं जैसे आशा की मृत्यु होने के उपरांत कोई लाभ देय नहीं है। जबकि शासन द्वारा सभी आशा कार्यकत्रियों का बीमा कराया गया था, परंतु अभी तक मृत आशा बहुओं को इसका कोई भी लाभ नहीं मिला। आशा बहुओं ने बताया कि हम अपने क्षेत्र में कड़ी मेहनत के साथ अपनी जिम्मेदारी 24 घंटे अपने परिवार की परवाह किए बिना स्वास्थ्य विभाग की मूल रूप से सभी जिम्मेदारीयों को निभाते हैं। लेकिन सरकार द्वारा कोई मानदेय नहीं है,इसका कोई स्थाई वेतन नहीं है। सन 2021 के दो तीन मदो का पैसा अभी तक प्राप्त नहीं हुआ और 2022 के अप्रैल माह से हम लोगों का मानदेय से लगातार अतिरिक्त कटौती की जा रही है। जिसमें जून माह से अब तक कोई मानदेय नहीं मिला है और हम भुखमरी के कगार पर खड़े हैं। हम सभी आशा कार्यकत्रियों द्वारा करोना काल से ही सर्वे कराया जाता है परंतु उसका भी कोई भुगतान नहीं मिलता जैसे मलेरिया,फाइलेरिया, डायरिया, टीवी, डेंगू व संचारी रोग आदि। जो नई आशाओं की भर्ती हुई है उनकी ट्रेनिंग कराई जाए। जिन ब्लॉकों में मोबाइल सेट दिया गया है वहां आसान से गोल्डन कार्ड सर्वर के कारण परेशानी हो रही है और हम आशा संगिनीयों से गोल्डन कार्ड ना बनवाए जाए। अतः जिलाधिकारी महोदय जी से निवेदन है कि हम सभी आशाओं रंगीनियों का भुगतान शीघ्र कराने का कष्ट करें हम आशाएं सदा आपकी आभारी रहेगी।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know