अम्बेडकरनगर: दलित महिला से छेड़खानी, तीन के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा
सीओ सिटी के निर्देश पर बसखारी पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
गिरजा शंकर गुप्ता ब्यूरों
अम्बेडकरनगर। बसखारी थाना पुलिस ने बढ़ियानी खुर्द गांव में एनएच 233 पर एक दलित महिला के साथ छेड़खानी करने, मारपीट, मोबाइल क्षतिग्रस्त करने और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने पर तीन लोगों के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट समेत कई संज्ञेय धाराओं में केस दर्ज किया है।
बढ़ियानी कलां निवासी दलित महिला काजल अपने पति मुकेश कुमार के साथ दवा कराकर बाइक से आजमगढ़ जिले के अतरौलिया से वापस आ रही थी।
इस बीच बढ़ियानी खुर्द गांव में नेशनल हाई-वे पर पहले से मौजूद तीन लोगों ने महिला को खींच लिया। विरोध करने पर मनचलों ने महिला और उसके पति के साथ मारपीट की व मोबाइल तोड़ दिया तथा जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित महिला ने इस संबंध में पहले बसखारी थाने में तहरीर दी लेकिन मुकदमा दर्ज नहीं हुआ। अंतत: सीओ सिटी के निर्देश पर बसखारी पुलिस ने उमेश कुमार व मुकेश कुमार पुत्रगण राम पारखत और विवेक कुमार निवासीगण मुर्गीपुर थाना इब्राहिमपुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know