पीएम कृषि सम्मान योजना के अपात्र लाभार्थियों से होगी रिकवरी

अपात्र योजना से होगें बाहर पात्र  कृषक योजना में होगें शामिल 

गिरजा शंकर गुप्ता ब्यूरों 9838411360
अंबेडकर नगर।  जनपद में भूमिहीनो द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना का लाभ लिया जा रहा है। ऐसे लोगो को सरकार न सिर्फ योजना से बाहर करेंगी, बल्कि इनके खिलाफ़ कार्रवाई करके इनके द्वारा योजना की, जो राशि लिया गया है, उसकी रिकबरी भी किया जाएगा।

राजस्व कर्मियों द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना का लाभ ले रहे, किसानों का सत्यापन करने के दौरान बड़ी संख्या में ऐसे लोग सामने आए है।

साढे 6 हजार भूमिहीन ले रहे योजना का लाभ

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में पारदर्शिता लाने के लिए सरकार लाभ पा रहे किसानों का डाटा राजस्वकर्मियों से सत्यापन करा रही है। इस सत्यापन के द्वारा गलत सूचना देकर लाभ ले रहे अपात्रों को योजना से बाहर करेगी और जो किसान पात्र होने के बाद भी योजना का लाभ नही पा रहे है, उन्हें योजना में शामिल किया जाएगा। 
राजस्वकर्मियों द्वारा किये गए सत्यापन में सामने आया कि करीब साढ़े छह हजार लोग ऐसे है, जो इस योजना का लाभ ले रहे है। इनके पास खेती की कोई जमीन नही है। प्रशासन ऐसे लोगो का न सिर्फ योजना से नाम बाहर करेगी, बल्कि उनके द्वारा अब तक जो राशि लिया गया है, उसकी वसूली भी करेगी।

जिले में 3 लाख 92 हज़ार किसान ले रहे योजना का लाभ

जिले में तीन लाख 92 हजार किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना का लाभ उठा रहे है, जिन्हें सरकार चार महीने में दो हजार रुपया और साल में 6 हजार रुपया सहायता के लिए देती है। जिला कृषि अधिकारी पीयूष राय ने बताया कि ऐसे आपात्र लोग जिनके पास खेती की जमीन नही है, जो भूमिहीन है और गलत जानकारी देकर योजना का लाभ लिए है, उनके खिलाफ कार्रवाई होगी और अब तक जो राशि लिए है, उसकी वसूली होगी।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने