उतरौला बलरामपुर ।
 सदर विधायक पल्टू राम ने मुख्यमंत्री को मांग पत्र देकर श्रीदत्तगंज बाजार को टाउन एरिया बनाने की मांग की थी। विधायक की मांग पर मुख्यमंत्री ने प्रशासन से रिपोर्ट तलब की थी। उस पर प्रशासन ने स्थलीय निरीक्षण कर रिपोर्ट मुख्यमंत्री को भेज दिया था। उसके बाद भी श्रीदत्तगंज बाजार को टाउन एरिया का दर्जा नहीं मिल सका।
जनपद की सबसे पुरानी तहसील उतरौला में श्रीदत्तगंज बाजार प्रमुख व्यापारिक केंद्र है। इसका अधिकांश भाग सहदेइया ग्राम पंचायत में आता है। इस बाजार में विकास खण्ड कार्यालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र,पशु चिकित्सालय, भारतीय स्टेट बैंक, इण्डियन बैंक, ग्रामीण बैंक, डाकघर, थाना श्रीदत्तगंज, प्राथमिक विद्यालय, प्राथमिक कन्या विद्यालय, उच्च माध्यमिक विद्यालय, महिला इण्टर कालेज,बीज गोदाम समेत तमाम कार्यालय कार्यरत हैं। इसके समीप बजाज चीनी मिल इट ईमैदा चल रही है। तमाम सरकारी विभागों के कार्यालय व चीनी मिल होने से हजारों लोगों का प्रतिदिन इस बाजार में आना होता है। श्रीदत्तगंज बाजार ग्राम पंचायत होने से बाजार वासियों का समुचित विकास नहीं हो पा रहा है। इस बाजार की प्रमुखता को देखते हुए व्यापार मंडल, राजनितिक दलों, कर्मचारी संघों ने क ई वर्षों से श्रीदत्तगंज बाजार को टाउन एरिया बनाने की मांग शासन से की जा रही थी। विधायक सदर पल्टू राम ने व्यापारियों व राजनितिक दलों की निरन्तर मांग को देखते हुए मुख्यमंत्री को श्रीदत्तगंज बाजार को टाउन एरिया बनाने की मांग की। मुख्यमंत्री ने विधायक के मांग पत्र पर प्रशासन से रिपोर्ट तलब की। प्रशासन के आदेश पर तहसील अधिकारियों ने स्थलीय जांच कर टाउन एरिया बनाने की संस्तुति प्रशासन को भेज दी। प्रशासन ने तहसील अधिकारियों की जांच रिपोर्ट शासन को भेज दी। उसके बाद भी श्रीदत्तगंज बाजार को टाउन एरिया का दर्जा नहीं मिल सका। विधायक सदर पल्टू राम ने बताया कि श्रीदत्तगंज बाजार को टाउन एरिया बनाने के लिए प्रयास शासन स्तर पर मेरे द्वारा किया जा रहा है। 
कुछ औपचारिकताओं की कमी से शासन ने श्रीदत्तगंज बाजार को टाउन एरिया का दर्जा नहीं दिया है। श्रीदत्तगंज बाजार को जल्द ही टाउन एरिया का दर्जा दिलाया जाएगा।
असग़र अली
उतरौला

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने