निर्माणाधीन महागुन मिलेनिया मॉल के अवैध निर्माण का ध्वस्तीकरण

गाज़ियाबाद: ग्राम डूंडाहेड़ा, क्रासिंग रिपब्लिक, ग़ाज़ियाबाद स्तिथ निर्माणाधीन महागुन मिलेनिया मॉल के ख़िलाफ़ समाजसेवी विकास हिन्दू एवं ग्राम वासियों ने विरोध प्रदर्शन कर बोलडोज़र के द्वारा अवैध निर्माण को ध्वस्त कराया। विकास हिन्दू एवं ग्राम वासियों का कहना है कि इस मॉल का निर्माण सरकारी नियमों को ताक पे रखकर किया जा रहा है, मॉल निर्माण के दौरान सैकडों वृक्षों को बिना किसी सरकारी अनुमति लिए काट दिया गया है। ग्राम वासियों का यह भी कहना की मॉल निर्माण के दौरान जिस रास्ते का प्रयोग मॉल प्रबंधन करा रहे है जिसका प्रयोग यह कानूनी रूप से नही कर सकते, जिस पर भारी वाहनों द्वारा निर्माण सामग्री, मॉल की खुदाई के दौरान निकाली जा रही मिट्टी के कारण ग्राम वासियों को धूल एवं प्रदूषण का सामना करना पड़ रहा है, इसपर ग्राम वासियों को भारी आपत्ति है।
उक्त अवैध निर्माण का ध्वस्तीकरण गाज़ियाबाद नगर निगम निर्माण विभाग के अधिकारी सहायक इंजीनियर श्याम सिंह, जोनल अधिकारी रामवली पाल, जूनियर इंजीनियर गनेशी लाल की देखरेख में हुआ। विरोध प्रदर्शन के दौरान समाजसेवी विकास हिन्दू सहित ग्राम डूंडाहेड़ा निवासी
एडवोकेट राजकुमार शर्मा, प्रदीप शर्मा, पूर्व प्रसासनिक अधिकारी जिला न्यायालय गाज़ियाबाद सुरेंद्र शर्मा, आशाराम शर्मा, रमेश चंद शर्मा, कपिल शर्मा, महाराणा प्रताप, पंकज मुद्गल, राजेन्द्र त्यागी, भगत सिंह, शैंकी त्यागी, विशाल शर्मा, अनिकेत शर्मा, राज सिंह, हिमांषु एवं अन्य ग्रामवासी मौजद रहे।


Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने