भारी बारिश के चलते सऊदी के गौशाला केंद्र में जलभराव हो गया जिसमें यहां पर 12:00 एम मवेशियों के लिए संकट उत्पन्न हो गया फिलहाल ब्लॉक प्रशासन वह पशु चिकित्सा विभाग इन्हें अनियंत्रित और सालों में शिफ्ट करने में जुटा हुआ है।
मुझे है ना ब्लॉक क्षेत्र के खादी ग्राम पंचायत में सरजू नहर के बगल ही जल लंबित वाले क्षेत्र में ग्राम पंचायत की ओर से तकरीबन 4 साल पहले गांव आश्रय केंद्र का निर्माण शुरू कराया गया लेकिन जिम्मेदारों ने इसका ध्यान नहीं दिया अब बरसात होने पर इनक खामियाजा यहां रह रहे मवेशियों को भुगताना पढ़ रहा है बीते बुधवार से जोरदार बारिश के चलते फौजी गौशाला का पूरा परिषद लबालब भर गया है जिसमें यहां पर रहने वाले मवेशियों को चारों पानी से लेकर रहने का व्यवस्था संकट उत्पन्न हो गया है बताया जाता है कि भारी बारिश के चलते यहां पर 3 दिनों में मवेशियों भूखे रहने के मजबूर हैं। शनिवार को ग्राम प्रधान ने जायजा लिया तो जलभराव जैसा भयावह स्थित देखकर वीडियो को अवगत कराया जिसके बाद जिला प्रशासन ने खलबली मच गई वीडियो ने गांव साले का जायजा लिया और यहां के मवेशियों को व्यवस्थित करने का पशु चिकित्सा विभाग को निर्देश दिया जिसके बाद में विदेशियों को अन्य गांव सालों में शिफ्ट किया जा रहा।
गोंडा धानेपुर से अशोक कुमार तिवारी की रिपोर्ट
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know