अयोध्या
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन
सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर जी को 93 वी जयंती के अवसर पर श्रद्धांजलि अर्पित की
लता जी ने कला संगीत को जीवन समर्पित किया
राम , कृष्ण के गीतों को नई ऊंचाई दी
लता दीदी ने पूरा जीवन भगवान राम की भक्ति को समर्पित किया इसलिए भगवान राम की नगरी अयोध्या में लता जी को समर्पित भव्य लता चौक का निर्माण कराया गया
हमारा प्रयास रहेगा की अयोध्या के हर चौराहे को इसी तरह खूबसूरत बनाया जाए
अयोध्या को सवारते हम सब देख रहे हैं
आज हम सब इस बात पर गौरव की अनुभूति करते हैं कि भगवान राम के मंदिर का निर्माण आज अयोध्या में पूरी गति के साथ चल रहा है
अयोध्या का नाम दुनिया की सुंदर नगरियों में होगा
लता दीदी की स्मृति में लता चौक के लोकार्पण के साथ हम अयोध्या के विकास के कार्यक्रम की शुरूआत कर रहे हैं
लता जी को समर्पित इस चौक पर वीणा लगाया गया है जो मां सरस्वती का वाद्ययंत्र है
सात सुरों के साथ स्तंभों से इस चौराहे को सृजित किया गया है
साथ ही 92 कमल के फूलों का इस्तेमाल भी किया गया है
इस चौराहे पर लता दीदी के गए हुए राम भजन हमेशा अयोध्या को शोभित करेंगे
आने वाले दिनों में अयोध्या के दीपोत्सव की तयारियां गतिशील होंगी
हम चाहते हैं इस चौक के साथ अयोध्या के हर घर हर मंदिर हर गली चौराहों को लाखों दीपों से सुसज्जित किया जाए
एक नई अयोध्या को उभरते हम देख रहे है
डबल इंजन की सरकार देश की आस्था का सम्मान करते हुए विकास को अग्रसर है
विकास का कार्य हमारी प्राथमिकता है, हम अपने तीर्थों को इसी तरह विकसित करेंगे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know