उन्नाव, 22 सितंबर 2022
राष्ट्रीय पोषण माह के अन्तर्गत सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर बृहस्पतिवार को स्वस्थ बालक-बालिका प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया गया। यह जानकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने दी |
जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य शून्य से पाँच साल तक के बच्चों के पोषण स्तर में सुधार लाना है | समुदाय को बच्चे के स्वास्थ्य एवं के पोषण के बारे में जागरूक करना | साथ ही उनके सर्वांगीण विकास के महत्व के बारे में समुदाय को संदेश देना |
उन्होंने बताया कि स्वस्थ बालक-बालिका प्रतिस्पर्धा कार्यक्रम में आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों का वजन एवं लम्बाई की माप की गयी | बच्चों के वजन और लंबाई, आंगनबाड़ी केंद्र पर उनकी उपस्थिति, स्वच्छता, आयु के अनुसार टीकाकरण, अनुपूरक आहार आदि के आधार पर स्वस्थ बालक-बालिका का चुनाव किया गया | प्रतियोगिता में विजय हुए बच्चों को दो अक्टूबर को पुरस्कृत किया जाएगा और उन्हें प्रमाणपत्र दिया जाएगा |
इस अवसर पर सहयोगी विभाग के अधिकारी एवं गोद लिये गये आंगनबाड़ी केन्द्र के अधिकारियों द्वारा एवं जनप्रतिनिधियों द्धारा आंगनबाड़ी केन्द्रों पर प्रतिस्पर्धा के आयोजन में प्रतिभाग किया गया।
खबर एवं विज्ञापन प्रकाशित करने के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर _9838550303,8112931792
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know