जौनपुर। हाफ मैराथन में प्रथम स्थान हासिल कर जिले का नाम राज तिवारी ने किया रौशन

जौनपुर। मछलीशहर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा चौकी खुर्द का निवासी राज तिवारी पुत्र राधेश्याम तिवारी कई वर्षों से मैराथन की तैयारी में अपनी पूरा मन लगाकर दौड़ की तैयारी करते थे। आज उनके इस कड़ी मेहनत का परिणाम बहुत ही अच्छा दिखा महाराष्ट्र के ठाणे में 21 किलोमीटर हाफ मैराथन खेल का आयोजन किया गया था। जिसमें राज तिवारी को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ, उनके इस कड़ी मेहनत का परिणाम बहुत ही शानदार दिखा और परिवार के साथ साथ जिले का का नाम रोशन किया। उनके सभी संपर्क वाले उनको प्रथम स्थान प्राप्त होने की बधाई एवं शुभकामनाएं दे रहे हैं।और उनका भरपूर हौसला ऊँचा कर रहे हैं। चौकी खुर्द ग्राम सभा में एक विशाल ग्राउंड है, जो वीरों की धरती के नाम से जाना जाता है। यहां से तैयारी करके कई युवक आर्मी की सेना में भर्ती हुए हैं, और कई लोग मैराथन की तैयारी कर रहे हैं, उसी धरती से निकला यह राज तिवारी आज जौनपुर जिले का नाम का नाम भी रोशन किया है। राज तिवारी ने अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद वह इसी दौड़ में अपना दिल लगा बैठे थे और पूरे जी-जान से तैयारी कर रहे थे कई वर्षों से तैयारी करने के बाद आज उनको आसमान छूने का यह सुनहरा अवसर प्राप्त हुआ। इससे यह साबित होता है कि यदि इंसान चाहे तो जमी पर रह कर भी आसमान छू सकता है, बस उसका हौसला बुलंद होना चाहिए।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने