मथुरा ।। चंदा ग्रीन्स वेलफेयर सोसायटी के प्रतिनिधि मंडल ने कहा हमारी सोसाइटी अभी बिल्डर के अधीन है और वह इसके संचालन का भार सोसाइटी के लोगों को देना चाहते हैं लेकिन इस सोसाइटी में बिल्डर ने कुछ मूलभूत सुविधाएं अभी तक उपलब्ध नहीं कराई हैं उनमें से एक अग्निशमन सिस्टम भी है। कालोनी के ब्लॉकों में कहीं कहीं पर अग्निशमन सिस्टम के कुछ सांकेतिक ढांचे दीवारों में लगे हुए हैं। ईश्वर न करे कभी कोई अनहोनी घटना घटे लेकिन यदि कोई घटना हुई तो सोसाइटी को बहुत बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है।
               जैसा कि बिल्डर ने हमें मौखिक रूप से बताया है कि उन्हें सभी संबंधित विभागों से एनओसी (NOC) मिल चुका है हमारा आपसे अनुरोध है कि कृपया यह बताएं कि एनओसी के लिए मात्र सांकेतिक ढांचा खड़ा करना पर्याप्त है या चालू हालत में होना जरूरी है। यदि अग्निशमन सिस्टम का चालू हालत में होना जरूरी है तो बिल्डर को आपके विभाग से किस आधार पर एनओसी मिला है?
    प्रतिनिधि मंडल ने अग्निशमन अधिकारी से इस मामले की जांच करते हुए बिल्डर के खिलाफ कार्यवाही कर अग्निशमन सिस्टम को चालू हालत में कराने की कृपा करें जिससे कि हम लोगों को किसी अनहोनी से निजात मिल सके। ज्ञापन सौंपने वालों में सोसायटी अध्यक्ष नवरत्न सिंह सोसायटी सचिव एस पी सिंह सामाजिक कार्यकर्ता विनोद दीक्षित नरेंद्र दीक्षित, सौरभ कटारे व अन्य रहे शामिल

राजकुमार गुप्ता 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने