चंदवक। समाजसेवी अजीत सिंह की रंग लाई मेहनत

डोभी स्टेशन पर सात सितंबर से सुहेलदेव का होगा ठहराव,ठहराव की सूचना मिलते ही क्षेत्र में खुशी का माहौल 

जौनपुर,चंदवक। पिछले एक हफ्ते से सोसल मीडिया पर चल रही ट्रेनों के ठहराव को लेकर उस समय खुशी का माहौल छा गया जब समाजसेवी अजीत सिंह के द्वारा सोसल मीडिया पर सुहेलदेव के ठहराव को लेकर पोस्ट जारी कर क्षेत्र की जनता को जीत की बधाई दी। जिसके बाद रेलवे विभाग द्वारा पत्र जारी कर डोभी स्टेशन पर सुहेलदेव के ठहराव की बात कही गई। गौरतलब हो कि ट्रेनों के ठहराव को लेकर समाजसेवी अजीत सिंह ने दिल्ली पहुंच महामहिम, प्रधानमंत्री व रेल मंत्रालय कार्यालय में पत्रक सौंप जनहित में हो रही समस्याओं से अवगत कराया। जिसको संज्ञान में लेते हुए रेलवे विभाग ने सात सितंबर से डोभी स्टेशन पर सुहेलदेव के ठहराव को लेकर पत्रक जारी कर डोभी स्टेशन को अवगत कराया गया। 

अजीत सिंह के घर वापसी की खबर जैसे ही क्षेत्रवासियों को पड़ी वैसे ही शनिवार की सुबह डोभी स्टेशन पर भारी संख्या में लोगो की भीड़ इकठ्ठा हो गई। जिसकी भनक प्रशासन को होते ही पुलिस छावनी में डोभी स्टेशन तब्दील हो गया। जैसे ही सुहेलदेव से अजीत सिंह पुलिस के सुरक्षा के बीच स्टेशन पर उतरे वैसे लोगो के माला पहनाना चाहा तो अजीत सिंह ने माला पहनने से यह कहकर मना कर दिया कि जिस दिन सारी मांगे पूरी हो जाएगी, उस दिन आप सभी के हाथों से माला पहनेंगे यह जीत हमारी नही है बल्कि पूरे क्षेत्र वासियों की है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने