*एक्शनएड/यूनिसेफ के द्वारा एक दिवसीय किशोरी समूह का उन्मुखीकरण का आयोजन*
रतन कुमार मिश्रा
ब्लॉक नारायनपुर के ग्राम पंचायत गागंपुर  में नई पहल  परियोजना (बाल संरक्षण) के अंतर्गत किशोरी समूह के साथ बैठक का आयोजन किया गया।
कार्यशाला में कुल 50  किशोरियों व अभिभावक (आँगनवाड़ी कर्यकर्त्रियाँ व एस.एम.सी. सदस्य,स्टूडेंडस, प्रेरक )ने प्रतिभाग किया।
कार्यशाला का संचालन जिला समन्वयक रतन कुमार मिश्रा के द्वारा संस्था का परिचय कार्य उद्देश्य से शुरुआत करते हुए  आज के बैठक के एजेंडे पर चर्चा करते हुए
किशोरी समूह व गठन का उद्देश्य पर चर्चा करते हुए कार्य एवम दायितत्वों पर चर्चा हुई शिक्षा का प्रचार प्रसार व विस्तार करना,बालक बालिका को शिक्षा के लिए प्रेरित करना,पास पड़ोस के बच्चों को विद्यालय में नामांकित कराना,गुडवत्तापूर्ण शिक्षा, एमडीएम, सुंदर वातावरण,बाल मैत्रिक स्कूल,बच्चों पर होने वाले अपराध पर अंकुश लगाना, शारदा कार्यक्रम तथा सामाजिक सुरक्षा योजना से अधिक से अधिक परिवार तथा बच्चे को लाभान्वित कराना  पुलिस व अन्य हितधारकों से सहयोग लेना,बाल विवाह ,बाल श्रम,मानव तस्करी, बच्चों की चुप्पी तोड़ना व समुदाय का सहयोग लेना।
किशोरी बालिकाओं के बीच उनकी अभिरूचि (Area of interest) के विषय पर आपसी परिचर्चा जैसे टीचर बनने का सपना,पायलेट, एयर हॉस्टेस, डॉक्टर,नर्स, आईपीएस, आईएएस, डॉक्टर,वकील,जज आदि
 किशोरी बालिकाओं को सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी जैसे स्कॉलरशिप,  कन्या सुमंगला योजना आदि पर चर्चा हुई स्वयं व दूसरों को भी योजनाओ से जुड़ने को कहा।किशोरियों/ युवतियों को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने हेतु उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, डाक घर (पोस्ट ऑफिस), पुलिस चौकी (पुलिस स्टेशन) तथा बैंक आदि के विषय पर चर्चा किशोरी बालिकाओं के शैक्षणिक विकास, आवश्यक कानूनों जैसे- बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006, बाल श्रम प्रतिषेध एवं विनियमन अधिनियम 1989 (संशोधन 2016), आर. टी. इ. एक्ट 2009, भ्रुण हत्या,एसिड अटैक,मर्डर-रेप, पॉक्सो, किशोर न्याय (बालक देख-रेख और सरंक्षण अधिनियम) 2015 एवं उनके अधिकारों के बारे में चर्चा एवम जानकरी साझा कीI हाईजीन, सेनेटरी नैपकिन का यूज़ पर चर्चा हुई।सफल व शशक्त बालिकाओं के जीवन पर चर्चा हुई(जैसे कल्पना चावला,इन्दिरा गांधी, वर्तमान राष्ट्रपति,मदर टरेसा, वर्तमान पुलिस महिलाअधिकारी आदि
उपर्युक्त चर्चा के बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा करते हुए एक्शन एड खंड समन्वयक राजेंद्र कुमार जी के द्वारा ग्राम स्त्री बाल संरक्षण समिति को शत-शत तथा मजबूत बनाने तथा किशोरियों को शिक्षा के प्रति बढ़ावा देने तथा सामाजिक सुरक्षा योजना के विषय पर विस्तार पूर्वक जानकारी दिया गया। कार्यक्रम में पूजा रानी श्वेता सिमरिया सिंह का बयान संजना प्रियंका प्रीति कामिनी विनीता फूलमती रीना देवी मीरा देवी नेहा देवी संध्या चंचल कुमारी कृतिका नीलम देवी अजय कुमारी रूपाली साहनी अनुष्का इरावती प्रिया भारती रितिका भारती इत्यादि योग मौजूद रही लिए

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने