सरकार गरीबों के उत्थान एवं समग्र विकास के लिए निरंतर प्रयासरत हैं- केशव प्रसाद मौर्य
पीएम आवास योजना के अन्तर्गत जनपद में 42 हजार से अधिक लोगों को मिला लाभ तथा पीएम कृषि सम्मान निधि में 4 लाख कृषक योजना से लाभान्वित हुए
गिरजा शंकर गुप्ता ब्यूरों चीफ
अम्बेडकरनगर। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के जनपद भ्रमण के दौरान उन्होंने कलेक्ट्रेट सभागार में प्रेस वार्ता कर सम्मानित मीडिया बंधुओं को संबोधित किया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि देश के यशस्वी माननीय प्रधानमंत्री एवं प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व में उत्तर प्रदेश के लोगों के जीवन में खुशहाली लाने के संकल्प साकार हुए हैं और योजनाबद्ध तरीके से गरीबों तक गरीब कल्याण योजना को पहुंचाने का कार्य सरकार निरंतर कर रही है। नगरों के साथ-साथ गांव के विकास के तमाम योजनाओं को क्रियान्वित किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के अथक प्रयास से प्रदेश एवं देश को भ्रष्टाचार मुक्त करने का संकल्प साकार हो रहा है। सरकार जनपद अंबेडकर नगर के ग्रामीण क्षेत्रों में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 42 हजार से अधिक गरीब लोगों को प्रधानमंत्री आवास उपलब्ध कराने में सफलता हासिल की है तथा जनपद के शहरी क्षेत्रों 2017 से 2022 तक के अवधि में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 13690 आवास उपलब्ध कराया गया है। प्रधानमंत्री कृषि सम्मान निधि योजना के अंतर्गत जनपद में लगभग 4 लाख कृषकों को योजना से लाभान्वित करने का कार्य सरकार द्वारा किया गया है। उन्होंने कहा प्रदेश सरकार जल संचयन हेतु समस्त ग्राम सभाओं में अमृत सरोवर योजना अंतर्गत भव्य अमृत सरोवरों का निर्माण कराने में अहम भूमिका का निर्वहन किया है। उन्होंने कहा कि सरकार गरीबों के उत्थान एवं समग्र विकास के लिए निरंतर प्रयासरत है।
खबरों व विज्ञापन को प्रकाशित करने के लिए संपर्क करें- 9838411360
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know