अद्भुत संग्रह,ऐतिहासिक संग्रह ध्येय यात्रा को शब्दों में पिरोया।
जीवन तभी सार्थक होता है जब आप जनकल्याण की दिशा में आगे बढ़ते हुए कार्य करते हैं ।
ध्येय यात्रा पुस्तक के रूप में अनोखा संग्रह है।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ऐतिहासिक जीवन गाथा के रंग में रची ओर बसी,ज्ञान और अनुभव का विशेष संग्रह के रूप में निकाली गई पुस्तक "ध्येय यात्रा" की एक प्रति आज़ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद महराजगंज के कर्मठ कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदान की गई।
यह अनुपम संग्रह ज्ञानवर्धक तो है ही साथ ही यह राष्ट्र प्रेम को बढ़ाने एवं जनकल्याण के कार्यों को गति देने में अपनी अहम भूमिका निभाएगा ऐसा विश्वास है।
आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जनपद महाराजगंज के निचलौल नगर इकाई स्थित राजेंद्र प्रसाद तारा चंद पीजी कॉलेज, निचलौल के प्राचार्य डॉ गोविंद शरण सिंह जी एवं उप-प्राचार्य उपेंद्र गुप्ता जी को अभाविप की ऐतिहासिक जीवन-गाथा पर आधारित पुस्तक "ध्येय-यात्रा" सप्रेम भेंट की गयी। इस अवसर पर जिला SFD संयोजक अक्षत कश्यप जी, जिला SFS संयोजक सुमित श्रीवास्तव जी, जिला सोशल मीडिया संयोजक आदित्य पाठक जी एवं कॉलेज इकाई मंत्री भानू प्रताप पाल जी उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know