मथुरा/वृन्दावन।बीएचआरसी-डॉ. श्रॉफ आई केयर इंस्टीट्यूट, वृन्दावन के द्वारा जिला कारावास में नि:शुल्क चश्मा वितरण शिविर लगाया गया।जिसमें कैदियों को मथुरा-वृन्दावन नगर निगम के उप सभापति पंडित राधाकृष्ण पाठक व भाजपा नेता विनीत शर्मा आदि के द्वारा चश्में वितरित किये गये।ज्ञात हो की विगत माह में बीएचआरसी - डॉ श्रॉफ आई केयर इंस्टीट्यूट,वृन्दावन के द्वारा निशुल्क नेत्र जांच कैंप आयोजित किया गया था
जिसमें नेत्र चिकित्सकों द्वारा 85 कैदियों को चश्मा लगाने कि सलाह दी गयी थी।
बीएचआरसी-डॉ. श्रॉफ आई केयर इंस्टीट्यूट के प्रशासक कैप्टन राजीव मिश्रा ने बताया कि डॉ. श्रॉफ आई केयर इंस्टीट्यूट ब्रज क्षेत्र में अंधता निवारण के लिए निरंतर प्रयासरत है।इसी क्रम में समय-समय पर जिला कारागार में कैदियों के नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित कर जांच की गई। साथ ही चश्मों के नंबर प्रदान किए गए।
ब्रज सेवा संस्थान के अध्यक्ष डॉ. गोपाल चतुर्वेदी व युवा साहित्यकार डॉ. राधाकांत शर्मा ने कहा कि डॉ. श्रॉफ आई केयर इंस्टीट्यूट ब्रज में नेत्र चिकित्सा के क्षेत्र में अति महत्वपूर्ण कार्य कर रहा है।उसकी जितनी भी प्रशंसा की जाय वह कम है।इससे संत, निर्धन व निराश्रित आदि वर्गों के लोग अत्यधिक लाभान्वित हो रहे हैं। मथुरा- वृन्दावन नगर निगम के उप सभापति पंडित राधाकृष्ण पाठक के सौजन्य से आज कैदियों को चश्मा वितरण का कार्य किया गया है,उनकी हम भूरि-भूरि प्रशंसा करते हैं। इस पुण्य कार्य से सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए।
नि:शुल्क चश्मा वितरण के इस कार्यक्रम में जेल अधीक्षक ब्रजेश कुमार,जेलर एमपी सिंह, जेल चिकित्सा अधीक्षक डॉ उपेंद्र पाल सिंह सोलंकी, डॉक्टर सूफियान दानिश, रोशन सिंह आदि के अलावा विभिन्न क्षेत्रों के तमाम गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know