मुंगराबादशाहपुर। धनुष यज्ञ के साथ हुई सीता स्वयंवर की लीला
जौनपुर,मुंगराबादशाहपुर। नगर के मोहल्ला गुड़ाहाई में चल रहे रामलीला के छठवें दिन सोमवार को धनुष यज्ञ के साथ हुई सीता स्वयंवर की लीला और लक्ष्मण व परशुराम का संवाद का भव्य लीला दिखाया गया। जिसे देखकर श्रोता आत्मविभोर हो गए। धनुष टूटते ही जय श्री राम के जयकारों से नगर गुंजायमान हो उठा।
गुड़ाहाई मोहल्ला में श्री रामलीला मैदान के मंच पर धनुष यज्ञ की लीला से लेकर सीता के स्वयंवर और फिर लक्ष्मण-परशुराम संवाद की लीला का मंचन किया गया। आरंभ धनुष यज्ञ की लीला से हुआ। आरंभ में राजा जनक राजाओं को भरी सभा में प्रतिज्ञा सुनाते हुए कहते हैं कि शिव के दिए हुए धनुष को जो राजा तोड़ेगा, मेरी सीता उसी को पति के रूप में वरण करेगी। धनुष तोड़ने पर सभी असफल रहते हैं। ऐसे में राम, लक्ष्मण को लेकर पहुंचे गुरु विश्वामित्र, राम को आदेश देते हैं कि वे शिव के धनुष को तोड़ें। आदेश पाकर राम, शिवजी के धनुष को तोड़ देते हैं। जैसे ही शिव जी का धनुष टूटता है वैसे ही जय श्री राम व जय सियाराम के जयकारों से पूरा मोहल्ला गूंज उठा। धनुष टूटने के बाद प्रतिज्ञा के मुताबिक जनकसुता सीता, राम के गले में वरमाला डाल देती हैं। उधर शिवजी के धनुष के टूटने की खबर सुनते ही क्रोध में भरे परशुराम कहते हैं धनुष किसने तोड़ा। लक्ष्मण बताते हैं कि धनुष श्रीराम ने तोड़ा है। इसके बाद लक्ष्मण और परशुराम के बीच तीखा संवाद होता है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know