छात्र की हत्या में शामिल पांच आरोपी हुए गिरफ्तार एक अभी फरार
गिरजा शंकर गुप्ता ब्यूरो
अंबेडकरनगर, 30 सितम्बर। विगत दिनों 20 वर्षीय छात्र की हत्या में शामिल पांच आरोपियों को पुलिस मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि एक आरोपी अभी तक फरार है। बीते 27 सितंबर को ह्रदय नारायण तिवारी पुत्र घनश्याम तिवारी निवासी नेमपुर थाना मालीपुर की हत्या के मामले में फरार चल रहे छः आरोपियों में से पांच आरोपी दीपक दुबे पुत्र अखिलेश दुबे, अगम तिवारी पुत्र सुभाष तिवारी निवासी हुसैनपुर विपहन थाना मालीपुर, शेर बहादुर प्रजापति पुत्र राजेश प्रजापति, सोहित पुत्र त्रिवेणी प्रजापति निवासी नेमपुर थाना मालीपुर, शिवम उपाध्याय पुत्र कपिल देव उपाध्याय निवासी नारायणपुर थाना अखंड नगर जिला सुल्तानपुर को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नेमपुर घाट पर बनी बन्द दुकानों के पीछे बैठकर ये लोग कहीं भागने की फिराक में विचार विमर्श कर रहे थे तभी पुलिस ने दल बल के साथ इनको घेर कर पकड़ लिया। अभी भी एक आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। उक्त टीम में थाना अध्यक्ष चंद्रभान यादव, उपनिरीक्षक कल्लन, कांस्टेबल बृजेश यादव, रोहित पटेल, लवलेश, तन्मय तिवारी, योगेंद्र प्रताप सिंह शामिल रहें।
क्षेत्राधिकारी देवेंद्र कुमार मौर्य ने बताया कि छह में से पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। एक फरार आरोपी को टीम बनाकर तलाश की जा रही है जो जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा । इन सभी आरोपियों को धारा 302/34 के अंतर्गत कार्यवाही किया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know