उतरौला (बलरामपुर)
उतरौला तहसील के ग्राम पेहर निवासी सोनम ने एसपी से लिखित शिकायत कर उसके पति प्रताप से जालसाजी व धोखाधड़ी कर जमीन बैनामा कराने वाले के खिलाफ कार्यवाही की मांग।
आरोप है कि पेहर गांव निवासी शाह मोहम्मद, हबीबुर्रहमान, मोहम्मद अयूब तथा ग्राम मसीहाबाद निवासी अशोक कुमार अत्यंत शातिर किस्म के दबंग जालसाज व्यक्ति हैं जो एक गैंग चलाते हैं। सीधे-साधे गरीब अनुसूचित जाति के व्यक्तियों की भूमि को धोखाधड़ी जालसाजी करके अपने किसी करीबी हरीजन जाति के व्यक्ति के नाम से क्रय करते हैं। परिवार को जान से मारने, घर उजाड़ देने की धमकी देकर बिना कोई प्रतिफल दिए गरीब हरिजनों की भूमि का बैनामा करा लेते हैं तथा बाद में उसे किसी अन्य को आन्तरित कर देते हैं। इनके गिरोह में कई रसूखदार गुंडा माफिया किस्म के लोग भी शामिल हैं। पीड़िता का पति ग्राम पेहर में संक्रमणीय भूमिधर मालिक, कामिल, काबिज व दाखिल है। पीड़िता मई में अपने मायके चली गई उसी दरमियान 26 मई को ग्राम पन्नापुर किरतापुर निवासी शेषराम उसके पति को शराब पिलाकर रजिस्ट्री ऑफिस उतरौला ले गए, गाटा संख्या 603 में बने मकान को कूट रचित तरीके से बिना विक्रय मूल्य दिए शेषराम के पक्ष में बैनामा करवा दिया। इसी गैंग में शामिल ग्राम मसीहाबाद ग्रंट निवासी सूरज लाल ने 21 जून को पीड़िता के पति को शराब पिलाकर कूट रचित विक्रय प्रपत्र तैयार कराया तथा बिना प्रतिफल दिए शेष बचे जमीन को बैनामा करवा लिया। 27 अगस्त रात करीब नौ बजे विपक्षी गण पीड़िता के घर पहुंचे और जोर जोर से चिल्ला कर उसके पति को बाहर बुलाने लगे। आवाज सुनकर पीड़िता का पति बाहर गया तो विपक्षी उसके पति को दो दिन के अंदर मकान व जमीन खाली करने की धमकी देने लगे। यह सुनकर पीड़िता भी बाहर निकली और कहा कि मकान और जमीन हमारा है हम क्यों खाली करें। विपक्षियों ने कहा कि हमने पैसा देकर जमीन व मकान खरीदा है। पीड़िता व उसके पति ने कहा कि जब पैसा मिला ही नहीं तो बैनामा कैसे हो गया। तुम लोगों ने हमारे साथ धोखाधड़ी व जालसाजी किया है। इस पर विपक्षीगण आग बबूला हो गए और जातिसूचक गाली गलौज देते हुए जबरन उसके घर में घुस गए। लात घुसा थप्पड़ से मारा पीटा। कट्टा दिखाकर पीड़िता के कपड़े फाड़ कर नंगा कर दिया और अश्लील हरकत करने लगे।  हल्ला गुहार मचाने पर आसपास के लोग एकत्र होने लगे और बीच-बचाव कराया। दोनों को जान से मार कर उसी जमीन में दफन करने की धमकी देते हुए एक महीने के अंदर मकान व जमीन खाली करने की चेतावनी दिया। 
घटना की सूचना संबंधित थाने पर दिया पुलिस ने जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई।
असग़र अली
उतरौला

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने