औरैया // बेला - बिधूना - दिल्ली मार्ग पर बिना मानकों और कागजातों के लगातार कई महीनों से फर्राटा भर रहीं बसों के खिलाफ यातायात पुलिस ने चलाया सख्त चेकिंग अभियान इसी दौरान पुलिस ने दो बसों को सीज कर 20 वाहनों का चालान काटा इस दौरान ट्रैवल्स का संचालन कर रहे लोगों में हड़कंप मचा रहा बसें न मिलने और उन्हें खाली कराने से सवारियों को परेशानी उठानी पड़ी प्राइवेट बसें बेला बिधूना से दिल्ली का लगातार बिना मानकों के सफर तय कर रही है जिससे परिवहन विभाग को प्रतिदिन लाखों रुपये का चूना लग रहा है  नियमों की अनदेखी को लेकर पहले भी परिवहन विभाग कार्रवाई कर चुका है, लेकिन संचालकों पर इसका असर नहीं दिखा लगातार बढ़ रहे हादसे और मानकों की अनदेखी किए जाने पर उच्चाधिकारियों के निर्देश पर रविवार रात यातायात प्रभारी देवेंद्र शर्मा ने भगत सिंह चौराहे पर कोतवाली प्रभारी जीवाराम के साथ सघन चेकिंग अभियान चलाया यातायात प्रभारी ने बताया कि दिल्ली जाने के लिए निकली दो बसों के कागजात पूरे न मिलने पर सीज कर सवारियां उतारी गईं सवारियों को अन्य वाहनों व रोडवेज से गंतव्य तक भेजा गया वहीं 20 वाहनों को नियमों की अनदेखी करने पर चालान किया गया है अभियान की सूचना पर कई वाहन चालक बसों को दूसरे रास्ते से लेकर रफू चक्कर हो गए।


Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने