जौनपुर। नीट में चयन होने पर आकांक्षा गुप्ता का हुआ स्वागत
जौनपुर। सिकरारा क्षेत्र के खपडहा बाजार निवासी आलोक कुमार गुप्ता की पुत्री आकांक्षा गुप्ता ने नीट की परीक्षा में 656 / 720 में उत्तीर्ण कर क्षेत्र का सम्मान बढ़ाया। नीट का रिजल्ट आते ही परिवार व रिश्तेदारों के लोग खुशी से झूम उठे। खपडहा बाजार के मूलनिवासी आकांक्षा गुप्ता ने बताया कि सामान्य वर्ग में ऑल इंडिया रैंक 3300 व कैटेगरी रैंक 355 प्राप्त करके क्षेत्र का गौरव बढ़ाया। आकांक्षा गुप्ता ने इसका श्रेय अपनी माता सीमा गुप्ता व नाना नानी व मामा तथा दादा भोलानाथ गुप्ता जो पेशे से अध्यापक, तथा दादी कलावती देवी को बताया। आकांक्षा गुप्ता रोज घर पर 7 से 8 घंटे पढ़ाई करती थी। इनकी प्रारंभिक शिक्षा सेंट थॉमस स्कूल मछलीशहर से 2015 में हुआ था। आकांक्षा का नीट में चयन होने से बधाई देने वालों में शारदा प्रसाद दुबे, राज बहादुर सिंह, शैलेंद्र तिवारी, डॉक्टर ओम प्रकाश जायसवाल, सुधाकर उपाध्याय, दामोदर गुप्ता सुरेश चंद्र गुप्ता समेत अन्य शुभचिंतकों ने बधाई दी।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know