दिल्ली से लखनऊ वाराणसी के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, जानिए कौन
दिवाली और छठ पर्व पर दिल्ली से लखनऊ, वाराणसी के लिए पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा। इसको लेकर रेलवे के द्वारा दिशा निर्देश जारी कर दिया गया हैं, ताकि यात्रियों को इसके बारे में सही जानकारी मिल सके।
खबर के अनुसार त्योहारों के इस सीजन में बड़ी संख्या में लोग दिल्ली से लखनऊ, वाराणसी आदि शहरों के लिए यात्रा करते हैं इसी को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने इस रूट पर स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया हैं। ये सभी ट्रेन यूपी के कई रेलवे स्टेशनों पर रुकते हुए चलेगी।
दिल्ली से लखनऊ, वाराणसी के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, देखें लिस्ट?
ट्रेन नंबर 01674 : दिल्ली जंक्शन-वाराणसी स्पेशल ट्रेन 18 अक्टूबर से 11 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार, शुक्रवार और रविवार को दिल्ली जंक्शन से रात के 11.00 बजे खुलेगी और अगले दिन शाम को 04.35 बजे वाराणसी पहुंचेगी।
ट्रेन नंबर 01673 : वाराणसी-दिल्ली जंक्शन स्पेशल ट्रेन 19 अक्टूबर से 12 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार, शनिवार और सोमवार को वाराणसी से शाम 06.30 बजे खुलेगी और अगले दिन दोहपर 01.00 बजे दिल्ली जंक्शन पहुंचेगी।
ट्रेन नंबर 04249 : वाराणसी-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल ट्रेन 4 अक्टूबर से 8 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार को वाराणसी से शाम 07.30 बजे खुलेगी और अगले दिन सुबह 09.30 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी।
ट्रेन नंबर 04250 : आनंद विहार टर्मिनल - वाराणसी स्पेशल ट्रेन 5 अक्टूबर से 9 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार को आनंद विहार टर्मिनल से शाम को 06.15 बजे चलकर अगले दिन सुबह 08.05 बजे वाराणसी पहुंचेगी।
ट्रेन नंबर 04490 : हजरत निजामुद्दीन-लखनऊ स्पेशल ट्रेन 3 अक्टूबर से 7 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार को हजरत निजामुद्दीन से रात्रि 09.45 बजे खुलेगी और अगले दिन सुबह 06.30 बजे लखनऊ पहुंचेगी।
ट्रेन नंबर 04489 : लखनऊ-हजरत निजामुद्दीन स्पेशल ट्रेन 6 अक्टूबर से 10 नवंबर तक प्रत्येक गुरुवार को लखनऊ से शाम को 07.05 बजे खुलेगी और अगले दिन सुबह 05.30 बजे हजरत निजामुद्दीन पहुंचेगी।
ट्रेन नंबर 04494 : आनंद विहार टर्मिनल-लखनऊ स्पेशल ट्रेन 5 अक्टूबर से 9 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार को आनंद विहार टर्मिनल से रात्रि 09.50 बजे खुलेगी और अगले दिन सुबह 06.30 बजे लखनऊ पहुंचेगी।
ट्रेन नंबर 04493 : लखनऊ-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल ट्रेन 4 अक्टूबर से 8 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार को लखनऊ से शाम 07.05 बजे खुलेगी और अगले दिन सुबह 05.15 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know