उतरौला (बलरामपुर) डीएम डा0 महेन्द्र कुमार व एस पी राजेश कुमार सक्सेना के अध्यक्षता में तहसील सभागार उतरौला में
जिलास्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित की ग‌ई ।
समाधान दिवस में आई 34 शिकायतों में 10 मामलों‌ का निस्तारण मौके पर कर दिया गया। सबसे अधिक राजस्व विभाग से संबंधित  मामले रहे। डीएम डा0 महेन्द्र कुमार ने फरियादियों की समस्याएं सुनीं। सबसे अधिक शिकायतें राजस्व विभाग से संबंधित थीं जिनमे सार्वजनिक उपयोग वाली जमीनों से अवैध कब्जा व अतिक्रमण खाली कराने की मांग की गई थी। समाधान दिवस पर लोकतंत्र रक्षक सेनानी इरशाद अहमद ने वर्ष 2013-14में 3-37करोड़ की लागत से स्वीकृत राजकीय इंटर कालेज मिर्जापुर पेड़रिया में अधूरे भवन को पूर्ण कराने की मांग को लेकर पत्र दिया है।पत्र में कहा है कि उपरोक्त कालेज का निर्माण अल्प संख्यक कल्याण विभाग द्वारा कराया जा रहा था जो मात्र तीन वर्षों  में वर्ष 2016में कार्यदाई संस्था ने निर्माण कार्य को अधूरे में छोड़ दिया है। बार एशोसिऐसन उतरौला अध्यक्ष वीरेंद्र सिन्हा व महामंत्री गयासुद्दीन के नेतृत्व में वकीलों ने क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया है।दिए ग‌ए पत्र में तहसील का मुख्य द्वार से अतिक्रमण खाली कराने ,नगर पालिका द्वारा तहसील परिसर में लाखों की लागत से बनवाए ग‌ए शौचालय में‌ पानी के न होने से निष्प्रयोज है उसे उपयोग करने योग्य बनवाया जाय, नगर क्षेत्र में बिजली की व्यवस्था ठीक कराई जाने तथा तहसील मुख्यालय से सादुल्लाह नगर तक परिवहन निगम की बस सेवा बहाल किए जाने की मांग शामिल है।इस मौके पर एडवोकेट धर्मराज यादव,आलोक गुप्ता,आशीष कशौधन आदि मौजूद रहे। डीएम ने एसडी एम को निर्देश दिया कि हर फरियादी की शिकायत का निस्तारण पारदर्शिता के साथ हो तथा फरियादी को निस्तारण की जानकारी दी जाए ताकि वे बार-बार प्रार्थना पत्र न दें।
 एसडीएम संतोष कुमार ओझा,तहसीलदार रामाश्रय समेत जिले के अन्य विभागीय अधिकारीगण मौजूद रहे।
असग़र अली
उतरौला

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने