जौनपुर। अस्पताल में महिला मरीज की मौत के बाद, परिजनों ने काटा बवाल
परिजनों ने इलाज में लापरवाही का लगाया आरोप
परिजनों द्वारा महिला को विषैले सांप के काटने पर आनन फानन में लाया गया निजी अस्पताल, महिला की हुई मौत
जौनपुर। नगर के थाना कोतवाली अंतर्गत क्षेत्र अहियापुर स्थित आशादीप हास्पिटल में महिला मरीज की मौत के बाद परिजनों ने जमकर किया बवाल, बताते चले की नगर के आशादीप हास्पिटल में देर शाम बदलापुर थाना अंतर्गत क्षेत्र बेलवा गांव की एक महिला मरीज मेनिका पत्नी लालू उर्फ लल्लू चौहान 28 वर्षीय को लगभग 6 बजे घर में विषैले सांप के काटने से गंभीर हालत में परिजनों द्वारा लगभग शाम 07:45 पर नगर के आशादीप हास्पिटल लाया गया। जिसको तत्काल सांप के विष को खत्म करने के लिए एक एम्पुल एन्टीडोज लगाया गया, लेकिन 07:55 पर उसने दम तोड़ दिया।
सूत्रों द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार उक्त महिला को विषैले सांप के काटने के बाद परिजनों द्वारा अन्य जगहो पर झाड़फूंक के बाद गंभीर अवस्था में नगर के अहियापुर स्थित आशादीप हास्पिटल लाया गया। वहीं उक्त महिला की मौत के बाद परिजनों द्वारा अस्पताल पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर बवाल किया गया। जिसकी घटना की सूचना पर मौके से पहुँची थाना कोतवाली पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई हैंम। बताते दें की बदलापुर के बेलवा गांव की मेनिका को उसके घर में कोई विषैले सांप ने काट लिया जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई, मौत के बाद परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए हास्पिटल में जमकर हंगामा खड़ा कर दिया। जिसके कारण स्थानीय पुलिस को सूचना दिया गया, मौके पर पहुँची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know