उतरौला(बलरामपुर) प्रतिबंधित मछलियों के बिक्री करने वालों पर होगी कड़ी कार्यवाही।क्षेत्र के सभी हाट बाजारों पर की जाएगी छापेमारी।
उक्त बातें सहायक निदेशक मत्स्य बलरामपुर विनोद कुमार वर्मा ने बताया कि थाई मंगूर एंव बिगहेड प्रजाति के मछलियों का पालन व विपणन आदि पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है।थाई मंगूर कैटफिश प्रजाति की मछली है जिसमें भारी मात्रा में लेड पाया जाता है।जो स्वास्थ के हानिकारक है इससे ब्रेन कैंसर हो सकता है।
साथ ही यह मछलियां देशी मांसाहारी प्रकृति की होती है जो भारतीय प्रजाति की मछलियों के लिए खतरा है।उन्होंने कहा कि इस प्रजाति की मछलियां पर्यावरण के लिए हानिकारक है।
असग़र अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know