जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई
प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान एक कदम सुरक्षित मातृत्व आदि गतिविधियों की गहनता से समीक्षा की गई
गिरजा शंकर गुप्ता ब्यूरों 9838411360
अम्बेडकरनगर। 22 सितंबर 2022। जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आहूत की गयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी महोदय द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत संचालित गतिविधियों यथा-बाल स्वास्थ्य पोषण माह, जननी सुरक्षा योजना, जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम मातृ मृत्यु, परिवार कल्याण, आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, क्वालिटी एश्योरेंस कार्यक्रम, प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान एक कदम सुरक्षित मातृत्व की ओर आदि गतिविधियों की गहनता से समीक्षा की गयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी महोदय द्वारा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियो स्वास्थ्य संबंधी गतिविधियों में सुधार करने के निर्देश दिया गया। अन्यथा की दशा में आवश्यक कार्यवाही तय की जाएगी।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ श्रीकांत शर्मा, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ ओम प्रकाश,डा० एम०एच० सिद्दीकी अपर मु०चि० अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार द्विवेदी,डा० वी०के० झा जिला कुष्ठ अधिकारी, डा० रामानन्द सिद्वार्थ जिला प्रतिरक्षण अधिकारी, डा० सर्वेश गुप्ता जनपदीय सलाहकार रा०त०नि०, डा० रवि वर्मा सलाहकार क्वालिटी एश्योरेंस, डा० नवनिधि मिश्रा जिला मलेरिया अधिकारी, श्री अनिल कुमार मिश्रा डी०पी०एम० श्री प्रीतम विक्रम डी०सी०पी०एम० श्री आलोक कुमार द्विवेदी एमआई, श्रीमती आरती यादव डी०एम०सी० एस० एम० नेट, डा० आशू सिंह एस०एम०ओ०एन०पी०एस०पी० श्री रक्षाराम शहरी स्वास्थ्य समन्वयक एवं श्री जयसिंह को-आर्डीनेटर मण्डलीय एच०बी०एन०सी० कार्यक्रम आदि सहित ब्लाकों के अधीक्षक एवं जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know