ब्रेकिंग न्यूज़
उत्तर प्रदेश जिला-महाराजगंज
आपको बताते चलें कि कोबरा न्यूज़ जो फर्जी तरीके से अवैध वसूली के संबंध में एक खबर प्रकाशित कर रहा है एवं सदभावना का प्रतीक की कटिंग जो फर्जी तरीके से आरोप लगाकर खबर प्रकाशित कर रही है उसके ऊपर  प्रदेश प्रभारी  कृष्ण कुमार गुप्ता एवं मंडल प्रभारी गोरखपुर अफरोज अहमद जी के ऊपर फर्जी तरीके का आरोप लगाया जा रहा है मेरी प्रशासन महाराजगंज से हम दोनों पदाधिकारियों का यही गुहार है की यह जो झूठा आरोप प्रकाशित किया गया है कोबरा न्यूज़ पोर्टल पर एवं सदभावना का प्रतीक कटिंग के ऊपर सख्त से सख्त कार्यवाही करने की कृपा करें

 फरेंदा के अंतर्गत दैनिक आज के पत्रकार रमेश यादव कुछ दिन पहले हमारे संगठन राष्ट्रीय सूचना अधिकार मानवाअधिकार एवं पर्यावरण संरक्षण संगठन से जुड़े थे और किसी भी मीटिंग में और किसी भी पदाधिकारी का किसी भी मामले में संज्ञान नहीं लेते थे जैसे कि बताते चलें कि यह अपना आईडी कार्ड जारी करवाए थे संगठन का अपने निजी स्वार्थ के लिए जारी किए थे जिसके कारण हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष आस्था माथुर जी ने इन्हें संगठन से हमेशा हमेशा के लिए मुक्त कर दिए हैं और जिला प्रशासन को भी सूचना इसकी उपलब्ध करा दी गई है आपको बताते चलें कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष आस्था माथुर जी ने महाराजगंज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के वहां आइजीआरएस जो भी प्रोसेस है प्रशासन को सूचित किए कि हमारे संगठन में नहीं है रमेश यादव और अगर रमेश यादव भविष्य में कभी भी हमारी आईडी या हमारे संगठन का कहीं भी नाम लेते हैं इसके स्वयं जिम्मेदार रमेश यादव होंगे
इसी बात को लेकर रमेश यादव अपना मानसिक संतुलन खो दिए हैं और संगठन के प्रदेश प्रभारी कृष्ण कुमार गुप्ता एवं अफरोज अहमद मंडल प्रभारी के ऊपर कीचड़ उछालने का काम कर रहे हैं इनका कहना है की मेडिकल स्टोर पर जाकर अवैध वसूली कर रहे हैं जबकि इस बात की सूचना मिलते ही कृष्ण कुमार गुप्ता और अफरोज अहमद और हमारे साथ कुछ संगठन के पदाधिकारी गण मौका ए वारदात पर पहुंचकर जिन मेडिकल स्टोर सुशांत राय एवं परसा महंत मेडिकल स्टोर बंगाली से वाइट लिया गया तो जो भी महोदय खबर प्रकाशित किए हैं सब फर्जी पाया गया और कृष्ण कुमार गुप्ता प्रदेश प्रभारी इनका कहना है कि उक्त प्रकरण की जांच कर फर्जी खबर प्रकाशित करने वाले के ऊपर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए जो की खबर प्रकाशित करने वाले महोदय का पोर्टल कोबरा न्यूज़ एवं रमेश यादव जी ने खबर प्रकाशित किया एवं वायरल किया और सदभावना का प्रतीक कटिंग रमन वर्मा पुत्र घनश्याम वर्मा पता सिंहपुर थरौली एवं ग्रुप में प्रकाशित किया गया संदीप साहनी पुत्र दयाशंकर साहनी ग्राम बाजारडीह थाना फरेंदा के द्वारा खबर वायरल किया गया क्योंकि बहुत निंदनीय है और साइबर क्राइम अपराध है कोबरा न्यूज़ पोर्टल पर और दूसरा सदभावना का प्रतीक अखबार में लगा हुआ है कृष्ण कुमार और अफरोज अहमद जी का कहना है कि इस तरह से अगर मेरे मान सम्मान को ये लोग ठेस पहुंचा रहे हैं तो अगर खबर लगाने और वायरल करने वालों की तरफ से हम संगठन पदाधिकारियों को कोई भी हानि होती है तो इसके जिम्मेदार खबर प्रकाशित एवं खबर वायरल करने वालों की और जिला प्रशासन की  होगी लिहाजा मेरा विनम्र निवेदन है सभी उच्च अधिकारियों से कि इस प्रकरण को जांच कर उचित कार्यवाही करें और रमेश यादव, रमन वर्मा, संदीप साहनी के ऊपर कानूनी उचित कार्यवाही करने की कृपा करें।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने