बीडीओ के आदेश के बाद नहीं चालू सामुदायिक शौचालय

          गिरजा शंकर गुप्ता ब्यूरों
  टांडा, अंबेडकरनगर।  बसखारी विकासखंड के अंतर्गत नौरहनी रामपुर ग्राम सभा में 1 सप्ताह पहले ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर ने ग्राम पंचायत सचिव  और ग्राम प्रधान की उपस्थिति में पंचायत भवन और सामुदायिक शौचालय का निरीक्षण किया था। जिसमें उन्होंने 2 महीने से बंद पड़े सामुदायिक शौचालय और पंचायत भवन पर उसका नाम ना अंकित होने की त्रुटि पाया। वहां पर उपस्थित गांव के जनमानस लोगों के बीच में उन्होंने तत्काल प्रभाव से  ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत सचिव को 2 दिन के अंदर में यह कार्य पूर्ण करने के लिए मौखिक रूप से आदेशित किया। लेकिन लगभग एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी अभी तक सामुदायिक शौचालय चालू नही हुआ और न तो पंचायत भवन पर उसका नाम अंकित हुआ  जिससे कि सरकारी भवन और निजी भवन में अंतर स्पष्ट हो सके। यहां की ग्राम प्रधान बंदना यादव और ग्राम पंचायत सचिव पूजा चौरसिया हैं, दोनों लोग बंदरबांट में मस्त हैं इन्हें सार्वजनिक प्रसाधनों का कोई ध्यान ही नहीं रहता है जिसकी शिकायत आईजीआरएस के माध्यम से मुख्यमंत्री तथा डीपीआरओ को  लिखित पत्र द्वारा अवगत कराया गया है, सबसे ज्यादा सोचनीय बात यह है कि अगर ये  दोनों लोग एक सक्षम अधिकारी  (B.D.O)के बातों को अनसुना कर देते हैं, तो गांव के आम जनमानस  के परेशानियों को कितना सुनते होंगे, इसे ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत सचिव की मनमानी या दबंगई या फिर कहीं से उच्च अधिकारियों की सपोर्ट माना जाए, देखना अब यह है कि शिकायत का निस्तारण उच्च अधिकारियों द्वारा हो पाएगा या फिर सभी अधिकारी  ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत सचिव के आगे मूकदर्शक बने नतमस्तक होते रहेगें।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने