रिपोर्ट शोभित अवस्थी
बावन कस्बे में हरदोई सवायजपुर मार्ग पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का 100 शैय्या कोविड अस्पताल बना हुआ है।स्वास्थ्य केंद्र के परिसर में ही चिकित्सकों के रहने के लिए आवास आवंटित हैं।इसके अलावा परिसर में ही बायीं ओर राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत राजकीय निर्माण निगम की मेडिकल कॉलेज इकाई के द्वारा 20 बेड का अतिरिक्त स्वास्थ्य भवन का टेंडर से निर्माण कराया जा रहा है।2 कमरों के इस भवन में निर्माण कार्य की लागत करीब 25 लाख रुपये है।निर्माण कार्य का टेंडर(ठेका)राजू शुक्ला नाम के ठेकेदार के पास है और देखरेख का जिम्मा निगम के जेई अमरजीत यादव के पास है।ठेकेदार राजू शुक्ला और जेई अमरजीत यादव के द्वारा निर्माण कार्य में मानक और नियमों को दरकिनार करते हुए पूर्व में परिसर में बनाये गए भवन के स्टोर कक्ष को तोड़कर उसकी पुरानी ईंटो की सफाई कराते हुए 20 बेड के भवन की नींव और रैंप (स्लोब) में प्रयोग किया गया है और सरकारी धन का बन्दरबांट किया गया।इस प्रकार निर्माण कार्य करा रहे ठेकेदार राजू शुक्ला और जेई अमरजीत यादव द्वारा शासन की भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति का खुलेआम मजाक उड़ाया जा रहा है।इस सम्बंध में ठेकेदार के मोबाइल नंबर पर सम्पर्क करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know