संवाददाता रणजीत जीनगर
उदयपुर:- राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड शिशुभारती उच्च माध्यमिक विद्यालय उदयपुर राजस्थान के यूनिट लीडर डॉ श्री भगवती लाल साहू को मिलेगा स्वर्ण ओलंपिक पुरस्कार । शिशु भारती उच्च माध्यमिक विद्यालय उदयपुर राजस्थान के गौरवमई 50 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में आयोजित स्वर्ण जयंती महोत्सव मैं डॉ श्री भगवती लाल साहू को स्वर्ण दशक ओलंपिक वैजयंती तथा 6 फीट लंबा और 3 फीट चौड़ा प्रमाण पत्र देखकर स्वर्ण जयंती महोत्सव समारोह में सम्मानित किया जाएगा । विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री जय व्रत श्रीमाली से प्राप्त जानकारी के अनुसार डॉ श्री भगवती लाल साहू ने राजस्थान में लोकसभा चुनाव तथा विधानसभा चुनाव में स्काउट की विशेष सेवा दी और कोराना काल में भी हर तरह से जन जागरण व जन चेतना , जन सेवा के विभिन्न प्रकार कि सेवा की । शिशुभारती संस्थान के 50 वे वर्ष में 1 वर्ष में विभिन्न स्थानों पर जाकर 50 प्रकार कि प्रतियोगिताएं सम्पन्न कराई तथा साधारण जनमानस में शिशुभारती उच्च माध्यमिक विद्यालय का नाम राज स्तर और राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने के कारण डाॅ श्री भगवती लाल साहू को संस्थान निर्देशक श्री जितेश जी श्रीमाली ने स्वर्ण ओलंपिक पुरस्कार देने का निर्णय लिया । सम्मापन समारोह में डाॅ श्री भगवती लाल साहु को सम्मानित किया जाएगा
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know