अंबेडकरनगर महोत्सव की तैयारियों के संबंध जिलास्तरीय अधिकारियों के साथ डीएम ने की चर्चा
जिलाधिकारी ने जनपद वासियों से अपील किया कि जनपद स्थापना के दो दिवसीय कार्यक्रम में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें
गिरजा शंकर गुप्ता ब्यूरों
अंबेडकरनगर 26 सितंबर 2022। जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में अंबेडकरनगर स्थापना दिवस/ महोत्सव -2022 में होने वाले कार्यक्रमों के संबंध में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ तैयारी बैठक आयोजित किया गया। 28 सितंबर 2022 को सायं 4:00 बजे से 6:00 तक अंबेडकर नगर महोत्सव उद्घाटन माननीय उप मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार श्री ब्रजेश पाठक द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया जाएगा तथा 29 सितंबर 2022 को समापन समारोह माननीय मंडलायुक्त अयोध्या मंडल अयोध्या द्वारा किया जाएगा।अवगत कराना है कि अंबेडकरनगर महोत्सव के अंतर्गत दो दिवसीय कार्यक्रम 28 सितंबर तथा 29 सितंबर 2022 को किया जाना प्रस्तावित है। अंबेडकर नगर स्थापना दिवस/ महोत्सव - 2022 के अंतर्गत 28 सितंबर 2022 को प्रातः 7:00 बजे से प्रातः 9:00 बजे तक मैराथन 10 किलोमीटर एकलव्य स्टेडियम से टांडा रोड हवाई पट्टी तक, 10:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक स्कूली बच्चों द्वारा गीत/ डांस/ वन एक्ट प्ले /करतल/ विज्ञान प्रदर्शनी लोहिया भवन, 1:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक संस्कृति विभाग के स्थानीय कलाकारों द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का प्रस्तुतीकरण हवाई पट्टी, 4:00 से सायं 6:00 बजे तक पीएसी बैंड/ बच्चों का कार्यक्रम/ लेजर शो हवाई पट्टी,सायं 6:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक स्वराज बैंड द्वारा प्रस्तुति हवाई पट्टी, रात्रि 9:00 बजे से 11:00 बजे तक कवि सम्मेलन हवाई पट्टी पर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। तथा दिनांक 29 सितंबर 2022 को प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक रंगोली/ फ्लावर रंगोली/ पेंटिंग/ थीम बोर्ड एवं स्पीच कंपटीशन /विज्ञान प्रदर्शनी लोहिया भवन, दोपहर 12:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक फिल्म का प्रस्तुतीकरण लोहिया भवन,दोपहर 1:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक स्टैंडर्ड थिएटर प्रोग्राम, स्थानीय/ प्रतिष्ठित कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम हवाई पट्टी, शाम 6:00 बजे से 7:00 बजे तक राजन श्रीवास्तव (कॉमेडी शो) हवाई पट्टी, शाम 7:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक मालिनी अवस्थी (लोक गायिका) हवाई पट्टी,रात्रि 9:00 से 11:00 बजे रात्रि तक आकांक्षा शर्मा (बॉलीवुड नाइट) द्वारा हवाई पट्टी पर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।बैठक के दौरान जिलाधिकारी महोदय द्वारा अंबेडकर नगर महोत्सव कार्यक्रमो के संबंध में जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी अधिकारी रुचि लेते हुए कार्यक्रम को अच्छे से संपादित कराएं। साथ ही साथ जनपद वासियों से यह भी अपील किया गया कि ज्यादा से ज्यादा लोग दो दिवसीय कार्यक्रम में उपस्थित होकर भागीदारी सुनिश्चित करें।बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, अपर जिलाधिकारी न्यायिक, अपर पुलिस अधीक्षक,जिला विकास अधिकारी बिरेंद्र सिंह, समस्त उपजिलाधिकारी, जिला सूचना अधिकारी तथा संबंधित विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।
इन्हें भी पढ़िए...
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know