स्कूल में पढ़ने के बजाय मेहंदी लगवा रही शिक्षिका



 *रिपोर्ट: क्राइम ब्यूरो हंस कुमार* 

जनपद बहराइच/विकासखंड रिसिया/स्कूल में पढ़ने के बजाय मेहंदी लगवा रही शिक्षिका/।   नानपारा बहराइच रिसिया विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय आगैया में तैनात शिक्षामित्र ने इंचार्ज अध्यापिका पर शिक्षण कार्य के बजाय स्कूल में मेहंदी लगवाने और पति पर परेशान करने का आरोप लगाया है उसकी फोटो खींचकर उसने बीएसए को भी भेजा है उसका कहना है कि शिक्षिका के पति ने अनुपस्थित कर दिया है जिले की साक्षरता दर काफी नीचे है इसके बाद भी स्कूल के शिक्षक बच्चों को बेहतर शिक्षण कार्य नहीं दे रहे हैं उसकी पोलरिस या विकासखंड में प्राथमिक विद्यालय आ गैया में तैनात शिक्षामित्र ने स्वयं की है शिक्षामित्र ओमप्रकाश भास्कर ने खंड शिक्षा अधिकारी को एक शिकायती पत्र और फोटो भेजा है जिसमें विद्यालय में तैनात    शिक्षिका विद्यालय में मेहंदी लगवा रही है जबकि बच्चे खेल रहे हैं शिक्षामित्र का कहना है कि शिक्षिका के पति कन्या पूर्व मध्यमिक विद्यालय मटेरा में अनुदेशक के पद पर तैनात है उनके द्वारा उपस्थित पंजिका में लाल पेन से अनुपस्थित कर दिया गया है जबकि खंड शिक्षा अधिकारी ने निरीक्षण कर लाइन खींच दिया था साथ ही हस्ताक्षर भी किया इसके बाद भी शिक्षिका के पति जयप्रकाश द्वारा प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए बीएसए और खंड शिक्षा अधिकारी से शिकायत की है इस मामले में खंड शिक्षा अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि शिकायती पत्र मिला है जांच के बाद कार्यवाही होगी।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने